LHC0088 Publish time Yesterday 11:56

अब सिर्फ एक रात की नींद से AI बताएगा 130 बीमारियों का खतरा, मौत का जोखिम भी है शामिल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/AI-Sleep-Model-(1)-1767854124739.jpg

AI करेगा बीमारियों की भविष्यवाणी (Picture Courtesy: Freepik)





लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बोलबाला तेजी से बढ़ रहा है। अब शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो, जिसमें एआई का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। मेडिकल फील्ड में भी एआई का इस्तेमाल कई शोध और आविष्कारों के लिए किया जा रहा है। इसी में हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है।

दरअसल, वैज्ञानिकों ने एक ऐसा एआई मॉडल बनाया है, जो केवल एक रात की नींद के डाटा का विश्लेषण करके भविष्य में होने वाली 130 बीमारियों और मृत्यु के जोखिम के बारे में बता सकती है। जी हां, यानी अब एक रात की नींद केवल थकान ही नहीं मिटाएगी, बल्कि यह आपके भविष्य का आईना भी बन सकती है, जिसका श्रेय एआई को जाता है।
क्या है \“स्लीप एफएम\“ मॉडल?

\“नेचर मेडिसिन\“ जर्नल में पब्लिश हुई एक हालिया रिसर्च के अनुसार, इस एआई मॉडल का नाम \“स्लीप एफएम\“ (SleepFM) रखा गया है। इसे अमेरिका की स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी और कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के वैज्ञानिकों ने मिलकर तैयार किया है। इस मॉडल की सबसे बड़ी खूबी इसकी सटीकता है। टेस्टिंग के दौरान, सी-इंडेक्स पर इसकी सटीकता 0.75 से ज्यादा पाई गई है, जिसका सीधा मतलब है कि इसके 75% से ज्यादा पूर्वानुमान बिल्कुल सही रहे।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/08/template/image/AI-Sleep-Model-1767854148050.jpg

(AI Generated Image)
कैसे काम करता है यह सिस्टम?

यह एआई मॉडल पॉलीसोम्नोग्राफी (PSG) डाटा के आधार पर काम करता है। पीएसजी एक डीटेल्ड स्लीप स्टडी है, जिसे स्टैनफर्ड के स्लीप क्लीनिक से मिले 65 हजार लोगों के 5.85 लाख घंटों से ज्यादा के रिकॉर्ड्स के जरिए ट्रेन किया गया है।

रिसर्च के वरिष्ठ लेखक प्रोफेसर इमैनुअल मिग्नोट के अनुसार, नींद के दौरान एक व्यक्ति पूरी तरह नियंत्रण में होता है और उसका शरीर कई संकेत देता है। एआई मॉडल मुख्य रूप से चार प्रकार के डाटा को इकट्ठा करके नींद की छिपी हुई फिजियोलॉजी को समझता है-

[*]दिमाग की गतिविधि- ईईजी (EEG) और ईओजी (EOG) के माध्यम से
[*]दिल की धड़कन- ईसीजी (ECG) या ईकेजी (EKG) के जरिए
[*]मांसपेशियों की गतिविधि- ईएमजी (EMG) के माध्यम से
[*]सांस से जुड़े संकेत- सांस लेने के पैटर्न और समय के साथ बदलते संकेतों के आधार पर।

प्रमुख बीमारियों की पहचान और सटीकता

शोधकर्ताओं ने 1,000 से ज्यादा श्रेणियों की बीमारियों के हेल्थ रिकॉर्ड की स्टडी की, जिनमें से 130 बीमारियों की पहचान एआई ने बेहद सटीकता के साथ की, जिसमें 0.81 स्कोर का मतलब है कि 10 में से 8 बार एआई ने सही पहचान की।



   बीमारी / जोखिम
   सी-इंडेक्स स्कोर (सटीकता)


   ब्रेस्ट कैंसर
   0.89


   डिमेंशिया (भूलने की बीमारी)
   0.85


   मृत्यु का जोखिम
   0.84


   हार्ट अटैक
   0.81


   हार्ट फेलियर
   0.80


   किडनी रोग
   0.79


   स्ट्रोक
   0.78





यह भी पढ़ें- न्यूयॉर्क में खुलने जा रहा सबसे अनोखा \“डेटिंग कैफे\“, AI से लड़ेगा इश्क; दिल टूटने का भी नहीं होगा डर


यह भी पढ़ें- आपका स्मार्टफोन बना रहा आपको बीमार? सिर्फ आंखें ही नहीं, गर्दन और कलाई भी हो रही है डैमेज
Pages: [1]
View full version: अब सिर्फ एक रात की नींद से AI बताएगा 130 बीमारियों का खतरा, मौत का जोखिम भी है शामिल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com