cy520520 Publish time Yesterday 11:26

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जत्थेदार से 15 जनवरी की बैठक का लाइव टेलीकास्ट करने की सार्वजनिक मांग रखी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/bhagwant_mann_news-1767683455587-1767852362785.jpg

15 जनवरी को मुख्यमंत्री होंगे श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश।



राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज से 15 जनवरी को होने वाली बैठक का लाइव टेलीकास्ट करने की मांग रखी है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट जारी करते हुए कहा कि दुनिया भर से उन्हें संदेश प्राप्त हो रहे हैं कि संगत गोलक के हिसाब-किताब और उनके स्पष्टीकरण को लाइव देखना चाहती है।

यही कारण है कि वह जत्थेदार से अनुरोध करते हैं कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ लाईव दिखाई जाए, ताकि संगत हर तथ्य से अवगत रह सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 15 जनवरी को सबूतों सहित श्री अकाल तख्त साहिब में हाजिर होंगे। उन्होंने लिखा कि पूरी संगत पल-पल और पैसे-पैसे के हिसाब से जुड़े, इसी भावना का सम्मान करते हुए यह मांग की जा रही है।

मान ने कहा कि जब संगत की ओर से गोलक के रिकॉर्ड की बात आए, तो पूरी प्रक्रिया सभी चैनलों पर प्रसारित की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Punjab Accident: कपूरथला में दो बाइकों के बीच भीषण टक्कर, युवक का सिर ट्रक ने कुचला; मौके पर ही मौत
बयान पर जत्थेदार ने मांगा है स्पष्टिकरण

यह मामला तब सामने आया जब श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने मुख्यमंत्री को 15 जनवरी को तलब किया। उन पर आरोप लगा कि उन्होंने गोलक में पैसा न डालने संबंधी बयान दिया और कुछ वीडियो में भी इस विषय पर टिप्पणी की। जत्थेदार ने इन्हीं बयानों पर स्पष्टीकरण देने के लिए मुख्यमंत्री को बुलाया है।

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में गेहूं से भरा ट्रक पेड़ से टकराया, सड़क पर बिखरी बोरियां, लगा जाम
बंद कमरे में ही होती हैं बैठकें

इतिहास में इससे पहले कभी किसी व्यक्ति के स्पष्टीकरण को लाइव प्रसारित नहीं किया गया है। आमतौर पर अकाल तख्त साहिब में होने वाली अनुशासनात्मक कार्रवाइयों, बैठकों और स्पष्टीकरण संबंधी प्रक्रियाओं को बंद कमरे में ही सुना जाता रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा यह मांग रखे जाने से धार्मिक और राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें- पंजाब के फिरोजपुर जिला कोर्ट में बम की खबर से मचा हड़कंप, खाली कराया गया परिसर; मौके पर पहुंची डॉग स्क्वॉड
Pages: [1]
View full version: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जत्थेदार से 15 जनवरी की बैठक का लाइव टेलीकास्ट करने की सार्वजनिक मांग रखी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com