LHC0088 Publish time Yesterday 11:26

शराबबंदी वाले बिहार में ये क्या हुआ? रात भर पीते रहे जहरीली शराब, पिता की मौत और बेटे की चली गई आंखों की रोशनी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/BIHAR-LIQUAR-NEWS-(1)-1767852471501.jpg

पत्नी ने पुलिस को दी शिकायत। (जागरण)



संवाद सूत्र, सरायरंजन। जिले के प्रशासनिक महकमे में बुधवार को उस समय खलबली मच गई जब एक महिला ने मुसरीघरारी थाना पहुंचकर अपने ससुर की शराब पीने से मौत होने और पति के इलाजरत होने की जानकारी दी।

सूचना पर सदर एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय, एसडीओ दिलीप कुमार, सीओ निशांत कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मुसरीघरारी पहुंचे।

पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई। प्रशासन द्वारा इलाके में घटना का प्रचार-प्रसार करते हुए उक्त शराब को पीने से मना किया जा रहा है, ताकि घटना की पुर्नावृति न हो।

पुलिस की टीम लगातार उक्त धंधेबाज की तलाश में जुटी है। हालांकि, वह फरार चल रहा। बताया गया कि थाना के बखरी बुजुर्ग पंचायत स्थित वार्ड 12 के बालेश्वर साह (60) की मौत हो चुकी है। वहीं, उसका पुत्र बबलू कुमार साह (36) जख्मी है। उसके आंखों की रोशनी जा चुकी है।

दोनों पिता-पुत्र ने नव वर्ष पर चार बोतल शराब मंगवाई थी। इनमें तीन बोतल शराब को पिता-पुत्र मिलाकर पी गए। शराब पीने के बाद उन दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। उन लोगों ने ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ।

तीन जनवरी को वे दोनों समस्तीपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती हो गए। जहां इलाज के दौरान देर शाम में उनके पिता की मौत हो गई। वहीं, पुत्र को उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया। स्वजनों ने पिता का अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि, पुत्र को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उसकी पत्नी थाना पहुंच गई और इसकी शिकायत थाना पुलिस से की।

शराब से मौत की भनक लगते ही सभी भौंचक हो उठे। आनन-फानन में कार्रवाई शुरू की गई। सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।
जख्मी का बयान दर्ज, पत्नी ने कराई प्राथमिकी

पुलिस ने जख्मी की पत्नी राधा देवी के लिखित बयान पर घटना की प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी में गांव के ही शराब के धंधेबाज अरविंद कुमार साह उर्फ बंठा को नामजद किया है। फिलहाल, आरोपित युवक फरार बताया गया है। पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज किया है। साथ ही एक पैकेट भी शराब किया है।

वहीं, तीन खाली रैपर भी पुलिस को मिले है। बताया गया कि अस्पताल से लौटने बाद जब स्वजनों ने शराब की खाली रैपर को देखा तो पता चला कि उक्त शराब छह माह पहले ही एक्सपायर हो चुकी थी। वहीं, पुलिस ने आरोपी के घर भी छापेमारी की। लेकिन, पुलिस को कुछ बरामद नहीं हुआ। आरोपी भी फरार मिला।
ऑनलाइन दिया था शराब का पैसा

जहरीली शराब देने वाले धंधेबाज से चार पैकेट शराब की खरीदारी जख्मी ने की। उसने एक जनवरी को उसे ऑनलाइन माध्यम यूपीआई के जरीए पैसा दिया था। उसने उक्त ट्रांजेक्शन का भी डिटेल पुलिस को दिया है।

पुलिस कड़ी दर कड़ी जोड़कर पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने भी छानबीन की है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक जहरीली शराब पीने से पिता की मौत हुई। हालांकि, उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है।


शराब से मौत और जख्मी होने की सूचना पर जांच की गई। जख्मी का बयान दर्ज किया गया है। घटना की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की है। पैकेट आदि बरामद किए गए हैं। इलाके में घटना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, हालांकि इसके अलावा कोई अन्य घटना की सूचना पुलिस को नहीं मिली है।
-

संजय कुमार पाण्डेय, सदर एसडीपीओ, समस्तीपुर
Pages: [1]
View full version: शराबबंदी वाले बिहार में ये क्या हुआ? रात भर पीते रहे जहरीली शराब, पिता की मौत और बेटे की चली गई आंखों की रोशनी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com