WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, ग्रुप चैट्स में जुड़े तीन नए स्मार्ट टूल्स
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/18_12_2023-lll_1_23607410-1761912849093-1767852531845.webpWhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, ग्रुप चैट्स में जुड़े तीन नए स्मार्ट टूल्स
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए एक के बाद नए नए फीचर्स रोल आउट कर रही है। इसी बीच हाल ही में कंपनी ने अब ग्रुप चैट्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए तीन नए फीचर्स का ऐलान कर दिया है।
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अब यूजर्स को Member Tags, Text Stickers और Event Reminders जैसे नए फीचर्स ऑफर कर रहा है, जिससे यूजर्स ग्रुप में पहले से ज्यादा आसानी से कनेक्ट रह सकेंगे। और खुद को बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर पाएंगे।
सेट कर सकेंगे Member Tags
कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि ग्रुप चैट्स में यूजर्स अब खुद के लिए Member Tags सेट कर सकते हैं। इन टैग्स से ग्रुप में किसी मेंबर का रोले या पहचान आसानी से समझ पाएंगे। खास बात यह है कि ये टैग हर ग्रुप के हिसाब से अलग-अलग कस्टमाइज किए जा सकेंगे।
Text Stickers
WhatsApp का दूसरा जबरदस्त फीचर Text Stickers है। इससे यूजर्स किसी भी वर्ड को टाइप करके उसे स्टिकर में बदल सकेंगे। ये नए टेक्स्ट स्टिकर्स सीधे स्टिकर पैक में ऐड करने का ऑप्शन भी होगा। खास बात यह है कि ये पूरी तरह से यूजर की पसंद पर डिपेंड करेगा।
Event Reminders
WhatsApp में तीसरा नया फीचर Event Reminders है, जिसे अब आप ग्रुप चैट में यूज कर पाएंगे। इवेंट बनाते टाइम यूजर्स इनवाइटीज के लिए कस्टम अर्ली रिमाइंडर सेट कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि इससे पार्टी, मीटिंग या कॉल जैसे इवेंट्स के लिए सही टाइम पर सभी को याद दिलाने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी। वहीं, अगर आपको ये फीचर्स अभी तक नहीं मिले हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। WhatsApp के लेटेस्ट अपडेट में आपको ये नए फीचर्स जल्द ही मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Unique information : वाट्सएप को किसी अनजान प्लेटफार्म से लिंक करने की सोच रहे हैं तो रुकिए...
Pages:
[1]