संभल पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एसपी के आदेश पर दो थानों की कमान बदली
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/transfer-(2)-1767851907978.jpgजागरण संवाददाता, संभल। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस महकमे में बीती रात फेरबदल किया गया, जिसमें दो थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया।
इस कार्रवाई में सबसे अहम निर्णय रायसत्ती थाना प्रभारी बोबिंद्र शर्मा को हटाए जाने का रहा, जिन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेज दिया गया है।
रायसत्ती थाना क्षेत्र को लेकर बीते कुछ समय से मिल रही फीडबैक और अपराध समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया माना जा रहा है। रायसत्ती थाना की जिम्मेदारी अब रजपुरा थाना प्रभारी रहे निशांत राठी को सौंपी गई है।
वहीं रजपुरा थाना की कमान संभल कोतवाली अंतर्गत चौधरी सराय चौकी प्रभारी संदीप कुमार को सौंपी गई है।
Pages:
[1]