cy520520 Publish time Yesterday 11:26

आरा में छठी समारोह में हर्ष फायरिंग से मचा हड़कंप, छापेमारी में हथियार व कारतूस बरामद, 24 लोग हिरासत में

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/firing-1767851747971.jpg

छठी समारोह में हर्ष फायरिंग से मचा हड़कंप



जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव में बुधवार की रात छठी समारोह के दौरान आयोजित नाच कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। समारोह के दौरान फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर तत्काल छापेमारी की गई। पुलिस की कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया।

पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके से एक देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि नाच कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने हवा में फायरिंग की, जिससे कार्यक्रम में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गजराजगंज ओपी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही नाच कार्यक्रम का आयोजक मौके से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने मौके से करीब 24 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

हिरासत में लिए गए सभी लोग कार्यक्रम में मौजूद बताए जा रहे हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि फायरिंग किसने की और हथियार किसका था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, छठी जैसे पारिवारिक और सामाजिक समारोह में इस तरह की फायरिंग न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि लोगों की जान के लिए भी गंभीर खतरा है।

पुलिस ने कहा कि हर्ष फायरिंग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के आधार पर फायरिंग में शामिल मुख्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हथियार कहां से लाया गया और क्या इसके पीछे किसी तरह की साजिश थी।

घटना के बाद गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना दोबारा न हो। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सामाजिक आयोजनों में कानून व्यवस्था बनाए रखें और इस तरह की खतरनाक हरकतों से दूर रहें। इस घटना ने एक बार फिर हर्ष फायरिंग पर सख्ती की जरूरत को उजागर कर दिया है।
Pages: [1]
View full version: आरा में छठी समारोह में हर्ष फायरिंग से मचा हड़कंप, छापेमारी में हथियार व कारतूस बरामद, 24 लोग हिरासत में

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com