AIBE 21 Notification 2026: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 11 फरवरी से होंगे स्टार्ट, परीक्षा इस डेट में होगी आयोजित
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/aibe-21-exam-2026-1767849970776.jpg11 फरवरी से शुरू होंगे AIBE XXI एग्जाम के लिए आवेदन।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 20 रिजल्ट जारी होने के साथ ही AIBE XXI यानी कि एआईबीई 21 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर डेट्स का एलान कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक अगले एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 11 फरवरी से स्टार्ट किये जायेंगे। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में क्वालीफाई नहीं हो पाए हैं उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। इसलिए अभ्यर्थी अभी से एग्जाम में पास होने के लिए अपनी तैयारियों को जारी रखें।
AIBE 21 के लिए डेट्स
एआईबीई 21 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने की डेट
11 फरवरी 2026
ऑनलाइन पंजीकरण की लास्ट डेट
30 अप्रैल 2026
एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट
1 मई 2026
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि
3 मई 2026
एडमिट कार्ड लाइव होने की डेट
22 मई 2026
एग्जाम डेट
7 जून 2026
आंसर की/ रिजल्ट जारी होने की तिथि
घोषित की जाएगी
आवेदन के लिए योग्यता एवं मापदंड
AIBE 21 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में स्नातक (3 वर्षीय एलएलबी/ 5 वर्षीय एलएलबी) पास होना अनिवार्य है। जनरल, ओबीसी कैंडिडेट्स ने स्नातक न्यूनतम 45% अंकों के साथ एवं एससी/ एसटी ने न्यूनतम 40 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। इस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्र सीमा का कोई भी बंधन नहीं है।
AIBE 21 एग्जाम में 69.21 फीसदी अभ्यर्थी हुए क्वालीफाई
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 20 रिजल्ट 7 जनवरी को जारी किया गया। परीक्षा में कुल 251968 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था जिसमें से 174386 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए। 77579 उम्मीदवार परीक्षा पास नहीं कर सके। परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 165613 थी जिसमें से 113063 अभ्यर्थी क्वालीफाई वहीं 52547 नॉट क्वालिफाइड रहे। इसके अलावा 86336 महिला उम्मीदवारों ने भाग लिया था जिसमें से 61310 ने सफलता प्राप्त की वहीं 25026 परीक्षा पास नहीं कर सके। ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी 19 थे जिसमें से 13 ने परीक्षा पास की वहीं 6 फेल हुए। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- AIBE 20 Final Answer Key: आंसर की के बाद BCI ने जारी किया एआईबीई रिजल्ट, 69.21 फीसदी उम्मीदवार क्वालीफाई
Pages:
[1]