पलवल में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से 28 साल के युवक की दर्दनाक मौत; ड्राइवर पर केस दर्ज
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Accident-1767847236789-1767848202747-1767848221575.jpgAccidentजागरण संवाददाता, पलवल। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर स्थित गोसेवा धाम अस्पताल के पास अपने घर से फरीदाबाद जा रहे 28 वर्षीय युवक की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर में लगी चोटों की वजह से युवक की मौके पर मौत हो गई।
मृतक की पहचान यूपी के कोसीकलां के तुमौला गांव के रहने वाले कमल के रूप में हुई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया है ।
थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि यूपी के कोसीकलां के गांव तुमौला के रहने वाले राज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार की देर रात उसका भतीजा 28 वर्षीय कमल अपनी वैगनआर कार से अपने घर से फरीदाबाद जा रहा था।
जब वह गोसेवा धाम अस्पताल के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी कार को साइड से टक्कर मार दी। कार में टक्कर लगते ही वह अनियंत्रित होकर पलट गई और कार में सवार उसके भतीजे की मौके पर मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- पलवल में दर्दनाक हादसे में रेलवे कर्मी की मौत, परिवार में मचा कोहराम; आरोपी ड्राइवर फरार
Pages:
[1]