रामगढ़ में 5 करोड़ से अधिक की लागत से बनेगा होम गार्ड कॉम्प्लेक्स, जांच में 5 एकड़ सरकारी जमीन पर मिले अवैध कब्जे
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Home-Guard-Complex-1767848164121.jpgसरकारी भूमि पर लगा सरकारी बोर्ड। (जागरण)
संवाद सूत्र, बरकाकाना (रामगढ़)। बंजारी नगर स्थित बुजुर्ग जमीरा मौजा में 5 करोड़ 55 लाख की लागत से गृहरक्षा वाहिनी का कार्यालय, प्रशिक्षण केंद्र व आवासीय परिसर का निर्माण किया जाना है।
जिसको लेकर झारखंड सरकार द्वारा खाता संख्या 169 प्लाट संख्या 1526 व 1541 में लगभग 5 एकड़ गैरमजरूवा जमीन आवंटन है।
आवंटित जमीन का मापी पिछले दिनों गृह रक्षा वाहिनी के कमांडेंट नीलिमा सोरेन की उपस्थिति किया गया। जमीन पर अवैध रूप से बाउंड्री व छोटे-छोटे घरों का निर्माण किया गया है। जबकि मापी के दौरान अवैध रूप से किया गया दीवार को बीते दिन ध्वस्त कर दिया गया था।
जानकारी के अनुसार भू-माफिया द्वारा बुजुर्ग जमीरा मौजा के बंजारी नगर में कई सरकारी जमीनों को रैयती प्लाट बताकर बेच दिया गया।
जानकार बताते हैं कि अपनी जीवन की गढ़ी कमाई को सारा पैसा जमीन खरीदने में लगा दिए हैं। भू माफिया के साथ प्रखंड व जिला स्तर के अधिकारियों की मिली भगत होने से गैरमजरूवा जमीन को लगातार बेच दिया गया।
उपायुक्त द्वारा बंजारी नगर, संस्कार कॉलोनी व इसके आसपास के गैरमजुरूवा जमीन का जांच करवाई जाए तो लगभग 22 एकड़ जमीन भू माफिया द्वारा बेच दिए जाने का मामला प्रकाश में आ सकता है। उक्त स्थान में गड्ढे को मिट्टी भरे जाने को लेकर 55 लाख रुपया सरकार द्वारा आवंटन किया गया है।
जबकि जमीन मापी किए जाने के दौरान कई आवास भी इसके चपेट में आ सकते हैं। भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
Pages:
[1]