LHC0088 Publish time 2026-1-8 09:56:46

Royal Enfield की दो 350 सीसी मोटरसाइकिल को खरीदना हुआ महंगा, कितनी बढ़ गई कीमत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Whisk_8d013f80161f38094114f8c3c5464d63dr-1767844016645.png



ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख मोटरसाइकिल निर्माता Royal Enfield की ओर से कई सेगमेंट में उत्‍पादों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से 350 सीसी सेगमेंट में भी कई उत्‍पादों को ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से इस सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली दो मोटरसाइकिल की कीमत में नए साल में ही बढ़ोतरी कर दी है। इनकी कीमत में कितनी बढ़ोतरी की गई है। अब इनको किस कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
बढ़ गई कीमत

Royal Enfield की ओर से 350 सीसी सेगमेंट में कई विकल्‍प ऑफर किए जाते हैं। जानकारी के मुताबिक इस सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Bullet 350 और Classic 350 की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है। इन दोनों ही मोटरसाइकिल को बाजार में लंबे समय में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जा रहा है।
कितनी हुई बढ़ोतरी

जानकारी के मुताबिक Bullet 350 मोटरसाइकिल की कीमत में 1622 रुपये से लेकर 2025 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही Classic 350 की कीमत में भी 1540 रुपये से लेकर 1835 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। जीएसटी में बदलाव के बाद निर्माता की ओर से पहली बार मोटरसाइकिल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है।
किस वेरिएंट की कीमत में कितनी बढ़ोतरी

रॉयल एनफील्‍ड की ओर से Bullet 350 के बेस वेरिएंट के तौर पर बटालियन ब्‍लैक को ऑफर किया जाता है। इसकी कीमत में सबसे कम 1622 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद मिलिट्री ब्‍लैक की कीमत में 1628 रुपये, मिलिट्री रेड की कीमत में 1629 रुपये, स्‍टैंडर्ड ब्‍लैक और स्‍टैंडर्ड मैरून की कीमत में 1851 रुपये और ब्‍लैक गोल्‍ड की कीमत में 2025 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
क्‍या है नई कीमत

कीमत में बढ़ोतरी के बाद Ryal Enfield Bullet 350 बटालियन ब्‍लैक की नई कीमत 1.64 लाख रुपये हो गई है। मिलिट्री ब्‍लैक की नई कीमत 1.64 रुपये, मिलिट्री रेड की नई कीमत 1.64 लाख रुपये, स्‍टैंडर्ड ब्‍लैक और स्‍टैंडर्ड मैरून की नई कीमत 1.87 लाख रुपये और ब्‍लैक गोल्‍ड की नई कीमत 2.04 लाख रुपये हो गई है।
Royal Enfield Classic के वेरिएंट की क्‍या है नई कीमत

रॉयल एनफील्‍ड क्‍लासिक 350 रेडडिच रेड की नई कीमत 1.82 लाख रुपये, हैल्सियन ब्‍लैक की नई कीमत 1.85 लाख रुपये, मद्रास रेड की नई कीमत 1.88 लाख रुपये, जोधपुर ब्‍लू की नई कीमत 1.88 लाख रुपये, मेडल ब्रॉन्‍ज की नई कीमत 1.93 लाख रुपये, कमांडो सैंड की नई कीमत 2.04 लाख रुपये, गन ग्रे की नई कीमत 2.13 लाख रुपये, स्‍टेल्‍थ ब्‍लैक की नई कीमत 2.13 लाख रुपये और एमरेल्‍ड की नई कीमत2.17 लाख रुपये हो गई है।
कब से लागू हुईं कीमत

जानकारी के मुताबिक निर्माता की ओर से कीमत में बढ़ोतरी को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है। जिसके बाद देश भर में इसे अब नई कीमत पर ही ऑफर किया जा रहा है।
Pages: [1]
View full version: Royal Enfield की दो 350 सीसी मोटरसाइकिल को खरीदना हुआ महंगा, कितनी बढ़ गई कीमत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com