LHC0088 Publish time 2026-1-8 09:56:40

रफ्तार का कहर! अज्ञान वाहन ने बाइक सवार 2 चचेरे भाइयों को मारी टक्कर, इलाज के दौरान दोनों ने तोड़ा दम

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/accident-1767846835210.jpg

अंकित और ध्रुव, फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। अकबरपुर में झांसी हाईवे पर खलीलपुर के पास किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो पारिवारिक चचेरे भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद काफी देर तक पहचान न हो सकी, आखिर में स्वजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो शिनाख्त हुई। एक दिवंगत परिवार का इकलौता पुत्र था।

घाटमपुर के अस्वागपुर गांव निवासी 25 वर्षीय ध्रुव सिंह यहां अकबरपुर के नबीपुर, जैनपुर व रनियां क्षेत्र में कोरियर डिलीवरी का काम करते थे। रोजाना घर से बाइक से आते जाते थे। मंगलवार देर रात करीब एक बजे पारिवारिक चचेरे भाई अंकित के साथ बाइक से गांव जा रहे थे।

अकबरपुर के झांसी हाईवे पर टेस्टी डेरी खलीलपुर के पास पहुंचे थे कि पीछे से किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। उनको पुलिस ने मेडिकल कॉलेज भेजा जहां पर अंकित ने दम तोड़ दिया, वहीं कुछ देर बाद ध्रुव की भी जान चली गई। बाइक नंबर के जरिए स्वजन का मोबाइल नंबर पता किया गया तो वह स्विच ऑफ बताता रहा।

इसके बाद प्रयास किया गया तो संपर्क हुआ तो स्वजन यहां आए और पहचान की। इस पर ध्रुव के भाई अजय, बहन सोनम, मां सुनीता, पिता सूरजभान व अंकित के पिता जय सिंह, बहन प्रिया व मां मीना का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/08/template/image/67642001-1767846872306.jpg

इकलौते पुत्र अंकित की मौत से परिवार बेहाल हो गया। अकबरपुर कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल पा रहा है। तहरीर पर रिपोर्ट की जाएगी।

अंकित ने साथ चलने की कही थी बात

अंकित अपनी बुआ के घर गया हुआ था, उसे पता था कि ध्रुव रोजाना बाइक से घर से आता जाता है। उसने फोन पर संपर्क किया और कहा था कि साथ चलेगा, काम में देरी की बात ध्रुव ने कही इस पर भी अंकित राजी हो गया कि साथ चलेगा। आखिर में हादसे में उसकी जान चली गई।

यह भी पढ़ें- रायबरेली में दर्दनाक हादसा: सड़क पार कर रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मची चीख-पुकार
Pages: [1]
View full version: रफ्तार का कहर! अज्ञान वाहन ने बाइक सवार 2 चचेरे भाइयों को मारी टक्कर, इलाज के दौरान दोनों ने तोड़ा दम

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com