cy520520 Publish time 2026-1-8 09:56:33

CES 2026: JBL के दो नए ओपन-ईयर ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन्स हुए पेश; जानें कीमत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/JBL-Sense-Pro-1767801170782.jpg

JBL के दो नए ईयरफोन्स लॉन्च हुए हैं। Photo- JBL Sense Pro



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। JBL ने ऑनगोइंग CES 2026 में बीते दिनों JBL Sense Pro और JBL Sense Lite ओपन-ईयर ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन पेश किए। दोनों मॉडल एयर-कंडक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं जो कान के कैनाल को ब्लॉक किए बिना ऑडियो देती हैं, जिससे यूजर्स सुनते समय अपने आस-पास के माहौल से वाकिफ रह सकते हैं। कंपनी का कहना है कि दोनों हेडसेट का डिजाइन एक जैसा है, जो नॉइज आइसोलेशन के बजाय लंबे समय तक पहनने, कॉल की क्लैरिटी और रोजाना इस्तेमाल पर फोकस करता है। ये टच कंट्रोल, JBL हेडफोन एप और Google फास्ट पेयर को भी सपोर्ट करते हैं।
JBL Sense Pro और JBL Sense Lite की कीमत और उपलब्धता

JBL Sense Pro और JBL Sense Lite की कीमत क्रमशः $199.95 (लगभग 18,000 रुपये) और $149.95 (लगभग 13,500 रुपये) रखी गई है और ये मार्च में JBL की ऑफिशियल साइट पर लॉन्च होंगे। JBL Sense Pro ब्लैक और ग्रे शेड्स में उपलब्ध होगा, जबकि Sense Lite ब्लैक, व्हाइट और पर्पल कलर में आएगा।

https://mm.jbl.com/dw/image/v2/AAUJ_PRD/on/demandware.static/-/Sites-masterCatalog_Harman/default/dw83041822/01.LS_JBL_Sense-Lite_Product-Image_Hero_Blue.png?sw=537&sfrm=png
JBL Sense Pro और JBL Sense Lite के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

JBL Sense Pro और JBL Sense Lite दोनों JBL OpenSound एयर-कंडक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं और इनमें वॉयस कॉल के लिए चार माइक्रोफोन हैं। ये डुअल कनेक्ट, मल्टीपॉइंट ब्लूटूथ कनेक्शन, टच कंट्रोल, स्पीड चार्जिंग, रिचार्जेबल बैटरी और IP54-रेटेड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस को सपोर्ट करते हैं। दोनों मॉडल कंट्रोल कस्टमाइजेशन के लिए JBL हेडफोन एप के साथ कंपैटिबल हैं।

JBL Sense Pro को हाई-एंड ऑप्शन के तौर पर पेश किया गया है। ये Hi-Res ऑडियो वायरलेस को सपोर्ट करता है और इसमें बड़े 16.2mm एयर-कंडक्शन ड्राइवर के साथ एक अडैप्टिव बेस बूस्ट एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें स्पेशल साउंड और Personi-Fi 3.0 साउंड पर्सनलाइजेशन भी है।

कॉल के लिए, JBL Sense Pro चार माइक्रोफोन को JBL वॉयस पिकअप सेंसर टेक्नोलॉजी और AI-ट्रेन्ड एल्गोरिदम के साथ कंबाइन करता है। इसमें लंबे समय तक पहनने के लिए डिजाइन किया गया एक एडजस्टेबल ईयर हुक है। ये ओपन-ईयर ईयरफोन ब्लूटूथ 6.0 का इस्तेमाल करते हैं और A2DP V1.3.2, AVRCP V1.6.3, और HFP V1.9 प्रोफाइल को सपोर्ट करते हैं।

JBL Sense Pro की बैटरी लाइफ कुल मिलाकर 38 घंटे तक की है। ईयरबड्स आठ घंटे तक का प्लेबैक देते हैं, जबकि चार्जिंग केस 30 घंटे और एड कर देता है। जीरो से चार्ज होने में लगभग दो घंटे लगते हैं। फास्ट चार्जिंग से 10 मिनट के चार्ज में चार घंटे तक का प्लेबैक मिलता है। चार्जिंग केस, जिसका वजन 72g है, वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। हर ईयरपीस का वजन 11.6g है।

वहीं, JBL Sense Lite हल्के वजन वाले आराम और रोजाना के आसान इस्तेमाल पर फोकस करता है। इसमें 18 x 11mm साइज के ओपन-ईयर ड्राइवर हैं, जिसमें 20Hz से 20kHz की डायनामिक फ़्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज, 32-ओम इंपीडेंस और 1kHz पर 86dB सेंसिटिविटी है। इसमें बीमफॉर्मिंग सपोर्ट वाले चार माइक्रोफोन और साउंड लीकेज को कम करने के लिए अडैप्टिव बेस बूस्ट शामिल है। इस वायरलेस हेडसेट में वॉयस अवेयर फीचर भी है, जो Sense Pro में लिस्टेड नहीं है।

JBL Sense Lite ब्लूटूथ 5.4 का इस्तेमाल करता है और A2DP V1.4, AVRCP V1.6.3, और HFP V1.8 प्रोफाइल को सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक, हेडसेट कुल मिलाकर 32 घंटे तक चल सकता है, जबकि ईयरबड्स आठ घंटे तक का प्लेबैक दे सकते हैं।

इयरफोन दो घंटे में जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकते हैं। दावा किया गया है कि 10 मिनट के चार्ज से तीन घंटे तक का प्लेबैक मिल सकता है। चार्जिंग केस का वजन 64.5g है, जबकि हर ईयरपीस का वजन 19g है।

यह भी पढ़ें: BSNL का एक और जबरदस्त ऑफर! 100GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग वो भी सस्ते में
Pages: [1]
View full version: CES 2026: JBL के दो नए ओपन-ईयर ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन्स हुए पेश; जानें कीमत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com