deltin55 Publish time 2026-1-8 09:35:13

ऑनलाइन वेबसाईट के माध्यम से सट्टा संचालित करने वाला फरार आरोपी झांसी से गिरफ्तार


https://www.agniban.com/wp-content/uploads/2025/11/0000000000000009-300x198.jpg alt width=605 height=399 data-srcset=

इंदौर. शहर (Indore) में ऑनलाइन (online) जुआ, सट्टा (gambling, betting) एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) इंदौर पुलिस की टीमों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।

इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि संयोगितागंज क्षेत्र के ऊषागंज स्थित फ्लैट के सेकेंड फ्लोर में ऑनलाइन गेमिंग का सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश देते उक्त स्थान में कुछ व्यक्तियो जो की लैपटॉप एवं मोबाईल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे, पुलिस टीम द्वारा आरोपी (1). हिमांशू खण्डेलवाल , (2). रविन्द्र गौतम (3). विवेक कुमार (4). अमित कुमार मण्डल (5). कृष्णा कुमार (6). कन्हैया पाण्डे को पकड़ा था।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से जब्त सामग्री – 29 मोबाइल,01 कंप्यूटर, 02 लैपटॉप,7 चेकबुक, 04 पासबुक, एटीएम कार्ड, एवं ऑनलाइन सट्टे के हिसाब किताब का करोड़ों रुपए का लेखा जोखा एवं 6.5 लाख रुपए नगदी, 01 एर्टिगा कार एवं 3 मोबाइल जप्त।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपीयो के नाम:–

(1). हिमांशू खण्डेलवाल निवासी इंदौर,
(2). रविन्द्र गौतम निवासी जिला गोण्डा (उ. प्र.),
(3). विवेक कुमार निवासी जिला भरतपुर (राजस्थान)
(4). अमित कुमार मण्डल निवासी जिला मधुवनी (बिहार)
(5). कृष्णा कुमार निवासी जिला मधुवनी (बिहार)
(6). कन्हैया पाण्डे निवासी जिला मधुवनी (बिहार)

https://www.deltin51.com/url/picture/slot4835.jpg
(7). निखिल खंडेलवाल उम्र 32 वर्ष निवासी इंदौर
(8).लक्की चौहान उर्फ अभिजीत चौहान निवासी इंदौर
(9).राकेश जैन वर्तमान निवासी इंदौर, स्थाई निवासी ललितपुर उत्तर प्रदेश
(10). विकास बंसल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्वालियर मध्यप्रदेश

वर्तमान में गिरफ्तार आरोपी:–
(11) हर्षवर्धन अग्रवाल उर्फ हैप्पी निवासी झाँसी उत्तर प्रदेश

(12) विकास साहू पिता उम्र 41 वर्ष निवासी झाँसी उत्तर प्रदेश

{ उक्त आरोपी ग्रेजुएट है और आरोपीयों के द्वारा ऑनलाइन सट्टे की मॉनिटरिंग करने एवं आनलाइन आइडिया उपलब्ध कराने का कार्य किया जाना कबूला है }

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा Link के माध्यम “वरुण आनलाईन हब” बेवसाइट पर रुपयो पैसो से (हार-जीत) का दाव लगाकर सट्टा खिलवाया जाता था, एवं आरोपियों ने बताया कि जिन ग्राहकों को सट्टा लगाना रहता था उनसे पेमेंट अलग–अलग बैंक खातों में प्राप्त करके उन्हें Link भेजकर “वरुण आनलाईन हब” वेबसाईट की आईडी एवं पासवर्ड ग्राहकों को देते है एवं उस आईडी पर जितने रुपये उक्त व्यक्ति ने जमा किये हैं उसके पाईंट उनको उस आईडी पर देते है। जिसके बाद उक्त व्यक्ति “वरुण आनलाईन हब” वेबसाईट में उपलब्ध (24*7) गेम खोलकर हार–जीत का दाव लगाकर सट्टा खेलता था। आरोपियों के कब्जे से 29 मोबाइल,01 कंप्यूटर, 02 लैपटॉप,7 चेकबुक, 04 पासबुक, एटीएम कार्ड्स, एवं ऑनलाइन सट्टे के हिसाब किताब का करोड़ों रुपए का लेखा जोखा जप्त करके, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में गेमलिंग एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर उक्त प्रकरण में फरार आरोपी (7). निखिल खंडेलवाल (8).लक्की चौहान उर्फ अभिजीत चौहान एवं (9).राजेश कुमार जैन (10) विकास बंसल पूर्व में गिरफ्तार किया था
Pages: [1]
View full version: ऑनलाइन वेबसाईट के माध्यम से सट्टा संचालित करने वाला फरार आरोपी झांसी से गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com