Cleanliness Awareness : संस्कारों से बच्चों में आ रही स्वच्छता के प्रति जागरूकता: नेहा गर्ग
बैतूल -Cleanliness Awareness – स्वच्छता के प्रति जागरूकता ही हमारा पहला उद्देश्य होना चाहिए। यह बात एकीकृत शासकीय हाईस्कूल हमलापुर को मिले स्वच्छता चैम्पियन सम्मान के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका की पहली महिला ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती नेहा गर्ग ने कही। श्रीमती गर्ग ने कहा कि विद्यालय में बहुत ही अच्छे संस्कार दिए जा रहे है। जिससे बच्चो में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आ रही है। विद्यालय साफ एवम स्वच्छ रखने से स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।
https://www.deltin51.com/url/picture/slot2659.jpg
https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/09/2670d36a-32fe-4aed-b16e-a071ce7ca6cc-1024x410.jpg
स्वच्छता का महत्व समझना जरूरी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा की सबसे महत्वपूर्ण बात माता-पिता और शिक्षकों को बचपन से ही बच्चों में इस आदत को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि वे स्वच्छता के महत्व को समझ सके । जिला परियोजना समन्वयक श्री सुबोध शर्मा ने कहा कि बच्चों को जो स्वच्छता की शपथ दिलाई गई है उसका सभी को ध्यान से पालन करना चाहिए।
https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/09/e8d3f0bf-6e7a-418c-ac22-d80237569ee2-1024x576.jpg
शाला का गौरव है सम्मान मिलना
प्राचार्य श्रीमती निशीकला शर्मा ने कहा कि सभी शिक्षकों एवं बच्चो द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाता है । नगरपालिका द्वारा सम्मानित किया गया उसके लिए हम हार्दिक आभार व्यक्त करते है। श्रीमती अभिलाषा बाथरी बीएसी ने कहा कि नगर पालिका द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण करके हमारे विद्यालयों को स्वच्छता के लिए सम्मानित किया जा रहा है जो की हमारे लिए गौरव की बात है। प्रत्याशा संस्था से तूलिका पचौरी ने कहा की विद्यालयों को सम्मानित करने से बच्चो में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ेगी।
यह थे मौजूद
Pages:
[1]