cy520520 Publish time 2026-1-8 07:56:36

Gift Nifty में कमजोरी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी के निगेटिव शुरुआत की आशंका, आज किन शेयरों में दिख सकता है एक्शन?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/stock-in-news-today-1767839177700.jpg

आज कौन-कौन से शेयरों पर रहेगी नजर?



नई दिल्ली। आज कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हो सकती है। दरअसल सुबह साढ़े 7 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty Today) 37.50 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 26,189 पर है, जो शेयर बाजार (Stock Market Today) में कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा है।
दूसरी तरफ भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों के बीच अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट के बाद गुरुवार को एशियाई बाजारों की शुरुआत मिली-जुली रही। आगे जानिए आज कौन-से शेयर चर्चा में रहेंगे।

तिमाही नतीजे आज - एलिकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया), ईमको एलेकॉन (इंडिया), टोयम स्पोर्ट्स और यूरैनस इंफ्रास्ट्रक्चर आज अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

Tata Steel - अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भारतीय प्रोडक्शन 11.4% बढ़कर 6.34 MT हो गया, जबकि पहले यह 5.69 MT था। भारत की डिलीवरी वॉल्यूम 14.2% बढ़कर 6.04 MT हो गई, जबकि पहले यह 5.29 MT थी।

NCL Industries - कंपनी का सीमेंट प्रोडक्शन 5% बढ़कर 6.94 लाख टन हो गया, जबकि पहले यह 6.61 लाख टन था। सीमेंट की डिस्पैच 5% बढ़कर 6.93 लाख टन हो गई, जबकि पहले यह 6.62 लाख टन थी।

Infosys - कंपनी ने ग्लोबल एंटरप्राइजेज के लिए AI वैल्यू जर्नी को तेज करने के लिए कॉग्निशन के साथ एक स्ट्रेटेजिक कोलैबोरेशन की घोषणा की। AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर डेविन और इंफोसिस टोपाज फैब्रिक की इंटीग्रेटेड क्षमताओं से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में तेजी आने, इंजीनियरिंग प्रोडक्टिविटी बढ़ने और प्रोडक्ट्स को तेजी से मार्केट में लाने की उम्मीद है।

Gland Pharma -फार्मास्युटिकल कंपनी को ओलोपैटाडाइन हाइड्रोक्लोराइड ऑप्थेल्मिक सॉल्यूशन USP, 0.7% (OTC) के लिए फाइल किए गए अपने एब्रिविएटेड न्यू ड्रग एप्लीकेशन (ANDA) के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) से मंज़ूरी मिल गई है।

Lemon Tree Hotels - रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि वारबर्ग पिंकस लेमन ट्री होटल्स में एक बड़ा हिस्सा खरीद सकती है। इस पर कंपनी ने साफ किया कि लेमन ट्री होटल्स के शेयर खरीदने के मामले में वारबर्ग पिंकस के साथ कोई बातचीत, चर्चा, समझौता या प्रस्ताव अभी चल नहीं रहा है और न ही किसी को मंजूरी दी गई है।

Cipla - फार्माथेन इंटरनेशनल SA, कंपनी की फुली सब्सडियरी कंपनी सिप्ला USA इंक के लिए लैनरियोटाइड इंजेक्शन बनाने वाली सप्लाई पार्टनर है। USFDA ने 10 से 21 नवंबर, 2025 तक ग्रीस में फार्माथेन की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में इंस्पेक्शन किया और नौ इंस्पेक्शन ऑब्जर्वेशन के साथ फॉर्म 483 जारी किया।

IRB Infrastructure Developers - दिसंबर 2025 में कुल टोल कलेक्शन 11.7 प्रतिशत बढ़कर 753.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 674.7 करोड़ रुपये था।

HUDCO - कंपनी ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ एक नॉन-बाइंडिंग मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया है। इस MoU के तहत, कंपनी अगले पांच सालों में राज्य में अलग-अलग हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये तक की फाइनेंशियल मदद दे सकती है।

Adani Green Energy - कंपनी की सब्सिडियरी, अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फाइव बी लिमिटेड ने असाही इंडिया ग्लास को 20.8 MW सोलर-विंड हाइब्रिड पावर सप्लाई करने के लिए एक पावर कंजम्पशन एग्रीमेंट और एक ट्राइपार्टाइट एग्रीमेंट किया है।

Angel One - बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 15 जनवरी को कंपनी की शेयर कैपिटल में बदलाव के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए मिलेंगे। यह बदलाव मौजूदा इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन/स्प्लिट के ज़रिए किया जाएगा, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है और जो पूरी तरह से पेड-अप हैं।

ये भी पढ़ें - अब ये कंपनी संभालेगी SBI के एटीएम, ₹1000 Cr की हुई है डील; 2036 तक के लिए मिली जिम्मेदारी

“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
Pages: [1]
View full version: Gift Nifty में कमजोरी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी के निगेटिव शुरुआत की आशंका, आज किन शेयरों में दिख सकता है एक्शन?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com