सौरभ हत्याकांड: मुस्कान ने जमानत के लिए इस कारण वकील लेने से किया इन्कार, अब नीला ड्रम काटने वाले के होंगे बयान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/MUSKaN-meerut_murder_case-R-1767814852733.jpgसौरभ हत्याकांड के आरोपित (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, मेरठ। शहर को हिलाकर रख देने वाले सौरभ हत्याकांड में बुधवार को विवेचक इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी की गवाही पूरी हो गई। शुक्रवार को फोरेंसिक प्रभारी अंशुल कुमार के बयान दर्ज किए जाएंगे।
अंशुल ने ही नीले ड्रम को काटने के बाद सौरभ का शव बाहर निकाला था। उसके बाद साक्ष्य बंद कर दिए जाएंगे। तभी अदालत का निर्णय आ सकेगा। उधर, जेल अधीक्षक ने बताया कि मुस्कान ने जमानत के लिए वकील लेने से इन्कार कर दिया है।
लंदन से 24 फरवरी 2025 को मेरठ अपने घर ब्रह्मपुरी आए सौरभ ने 25 फरवरी को बेटी पीहू और 27 फरवरी को पत्नी मुस्कान रस्तोगी का जन्मदिन मनाया था। तीन मार्च को मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या कर दी।
उसके बाद शव को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था। वहां से आरोपित हिमाचल घूमने चले गए थे। 17 मार्च को वहां से लौटे। उसके बाद 18 मार्च को पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा। तब पुलिस ने मुस्कान और आरोपित साहिल को गिरफ्तार किया। मुकदमे का ट्रायल जिला जज संजीव पांडे के न्यायालय में चल रहा हैं।
ट्रायल में मुकदमे के वादी मृतक सौरभ राजपूत के भाई बबलू, रिपोर्ट दर्ज करने वाले हेडमोहर्रिर बृजेश कुमार, सौरभ की मां रेणू, मृतक के दोस्त सौरभ कुमार, चाकू छुरी विक्रेता राकेश, नीला ड्रम विक्रेता सैफुद्दीन, बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान करने वाले आशु, दवा लिखने वाले डा. अरविंद कुमार देशवाल, दवा देने वाले उषा मेडिकल स्टोर संचालक अमित जोशी, नीले ड्रम को काटने वाले अशोक, पंचनामा भरने वाले दारोगा धर्मेंद्र गौड़ समेत पोस्टमार्टम करने वाले डा दिनेश सिंह चौहान, कैब चालक अजब सिंह समेत 37 गवाही हो चुकी है।
बुधवार को इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी की गवाही भी पूरी हो चुकी है। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि बेटी होने के बाद मुस्कान अपना दिनभर का समय उसके साथ ही बिता रही है। साथ ही मुस्कान ने जमानत के लिए वकील लेने से इन्कार कर दिया। तर्क दिया कि जब परिवार ने उससे नाता तोड़ लिया है। जेल से बाहर जाकर भी बेटी के संग कहां जाएंगी।
Pages:
[1]