Chikheang Publish time 2026-1-8 06:26:22

ईरानी राष्ट्रपति ने सुरक्षा बलों को प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई ना करने के दिए आदेश, इस बात का दिया हवाला

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/jagran-photo-1767834638446.jpg

ईरान: राष्ट्रपति पेजेश्कियन का सुरक्षा बलों को निर्देश, प्रदर्शनकारियों और दंगाइयों में करें फर्क (फोटो- रॉयटर)



डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियन ने सुरक्षा बलों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि आर्थिक मुद्दों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे नागरिकों के खिलाफ कोई दंडात्मक सुरक्षा कार्रवाई न की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सुरक्षा बलों को शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों और सशस्त्र “दंगाइयों“ के बीच स्पष्ट अंतर करना चाहिए।
शांतिपूर्ण प्रदर्शन बनाम सशस्त्र हिंसा

कैबिनेट बैठक के बाद उपराष्ट्रपति मोहम्मद जाफर ग़ैमपनाह ने राष्ट्रपति के आदेश की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त सुरक्षा उपाय नहीं अपनाए जाने चाहिए। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग आग्नेयास्त्रों, चाकुओं या कुल्हाड़ियों से लैस होकर पुलिस थानों और सैन्य ठिकानों पर हमला करते हैं, उन्हें “दंगाई“ माना जाएगा और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।
बाहरी शक्तियों को सैन्य प्रमुख की चेतावनी

इस बीच, ईरान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी जनरल अमीर हतामी ने बाहरी हस्तक्षेप के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी की है। अमेरिका और इजरायल द्वारा विरोध प्रदर्शनों का समर्थन किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए हतामी ने कहा कि ईरान किसी भी विदेशी खतरे के सामने चुप नहीं बैठेगा।

जनरल हतामी ने शत्रुतापूर्ण बयानबाजी को ईरान की संप्रभुता के लिए खतरा बताते हुए कहा कि “यदि दुश्मन ने कोई गलती की,“ तो ईरान की प्रतिक्रिया पिछले वर्ष इजरायल के साथ हुए 12 दिवसीय युद्ध की तुलना में कहीं अधिक घातक और मजबूत होगी।
ट्रंप \“बहुत बारीकी से नजर रख रहे हैं\“

28 दिसंबर को तेहरान में व्यापारियों ने बढ़ती कीमतों और रियाल के पतन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिससे कई शहरों में इसी तरह की कार्रवाइयों की लहर दौड़ गई, जिनमें से कुछ घातक भी थीं। ये प्रदर्शन अभी तक 2022 से 2023 के आंदोलन के पैमाने तक नहीं पहुंचे हैं, विवादित चुनावों के बाद हुए 2009 के व्यापक सड़क विरोध प्रदर्शनों की तो बात ही छोड़ दें।

ट्रंप ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि हम इस पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं। अगर वे पहले की तरह लोगों को मारना शुरू कर देते हैं, तो मुझे लगता है कि अमेरिका उन्हें कड़ी टक्कर देगा।

इस बीच, नेतन्याहू ने इजरायल की कैबिनेट से कहा: “हम ईरानी जनता के संघर्ष और उनकी स्वतंत्रता, आजादी और न्याय की आकांक्षाओं के साथ एकजुटता से खड़े हैं।“

सोमवार को ईरानी विदेश मंत्रालय ने ट्रंप और नेतन्याहू पर हिंसा भड़काने और ईरान की राष्ट्रीय एकता को कमजोर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। जून में युद्ध की शुरुआत ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर इजरायल के अभूतपूर्व हमले से हुई। अमेरिका ने भी संक्षेप में इन हमलों में भाग लिया और ईरान के तीन प्रमुख परमाणु स्थलों को निशाना बनाया।
Pages: [1]
View full version: ईरानी राष्ट्रपति ने सुरक्षा बलों को प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई ना करने के दिए आदेश, इस बात का दिया हवाला

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com