LHC0088 Publish time 2026-1-8 06:26:13

पटना में तेज रफ्तार थार का कहर: महिला समेत चार लोगों को कुचला, गुस्साई भीड़ ने लगा दी आग

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Patna-News-(46)-1767833432313.jpg

धूं-धूं कर जलती हुई थार। फोटो-सोशल मीडिया



डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजधानी पटना के दानापुर इलाके में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गोला रोड पर तेज रफ्तार से आ रही एक थार गाड़ी ने सड़क किनारे गुजर रहे करीब आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया। वहीं हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे से गुस्साए लोगों ने थार को पकड़ लिया और उसमें आग लगा दी, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।

सूचना मिलते ही दानापुर थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। पुलिस ने भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार बहुत तेज रफ्तार में थी और कई लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई। स्थानीय थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।
आग पर पाया काबू

दानापुर एसएचओ प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि गोला रोड टी-पॉइंट के पास सड़क किनारे खड़ी कुछ गाड़ियों को एक थार गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने गाड़ी में आग लगा दी। दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। क्षतिग्रस्त हालत में दो साइकिल और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।


#WATCH | Patna | Danapur SHO Prashant Kumar Bhardwaj says, “A Thar hit a few vehicles on the roadside near Gola Road T-point, in which four people got injured, including one woman. Locals set the car on fire. The fire was brought under control with the help of the fire brigade...… pic.twitter.com/vLnO32LYHC — ANI (@ANI) January 7, 2026
Pages: [1]
View full version: पटना में तेज रफ्तार थार का कहर: महिला समेत चार लोगों को कुचला, गुस्साई भीड़ ने लगा दी आग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com