Played Online Game Using Link Found On Facebook, Lost Rs 25 Lakh
पीड़ित उमेश सिंह सदर के सीओडी रोड पर स्थित हस्तिनापुर काॅलोनी निवासी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले सप्ताह उन्हें फेसबुक पर एक ऑनलाइन गेम का विज्ञापन दिखा। उन्होंने लिंक पर क्लिक कर एप इंस्टॉल कर ली। गेम में जीते हुए रुपये निकालने के लिए खाते की जानकारी मांगी गई थी।
उन्होंने मांगी गई जानकारी अपलोड कर दी। इसके बाद उनके खाते से सात बार में 25 लाख रुपये कट गए। उन्होंने हर बार साइबर क्राइम की हेल्पलाइन और साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की। मामले में एडीसीपी साइबर क्राइम आदित्य कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर एप के बारे में जानकारी की जा रही है। खातों और मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश होगी।
साइबर ठगी से बचने के लिए ये करें
- फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया पर मिले अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें।
- किसी भी अनजान लिंक से अनसोर्स या अनवेरिफाइड एप डाउनलोड न करें।
- ऑनलाइन गेम या निवेश एप केवल गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से ही इंस्टॉल करें।
- एप को अनावश्यक परमिशन (कॉन्टैक्ट, मैसेज, बैंक एक्सेस) न दें।
- ओटीपी, पिन, पासवर्ड किसी से साझा न करें।
https://www.deltin51.com/url/picture/slot2518.jpg
- बैंक खाते में संदिग्ध गतिविधि दिखते ही बैंक को तुरंत सूचना दें।
- ठगी होने पर तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर कॉल करें। साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।
------------
Pages:
[1]