Chikheang Publish time 2026-1-8 05:26:58

मुनक नहर एलिवेटेड रोड परियोजना NHAI को सौंपने की तैयारी, दिल्ली-हरियाणा के बीच आवागमन होगा आसान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Delhi-Khabar-update-(74)-1767819194967.jpg

मुनक नहर एलिवेटेड रोड परियोजना पर जल्द काम शुरू हो सकता है। (सांकेतिक तस्वीर)



राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मुनक नहर एलिवेटेड रोड परियोजना को एनएचएआई को सौंपा जा सकता है। इसे उत्तर-पश्चिम दिल्ली में ट्रैफिक कम करने की कोशिशों के तहत 4,700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जाना है।
20 किलोमीटर लंबा होगा कॉरिडोर

लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने बुधवार को कहा कि इस साल जुलाई में बनाए गए इस प्लान के तहत उत्तर-पश्चिम दिल्ली में इंद्रलोक को बवाना से जोड़ने वाला 20 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा। शुरुआती अनुमान 3000 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़ गया है।

मंत्री ने कहा कि हम मुनक नहर एलिवेटेड रोड परियोजना को एनएचएआई को सौंपने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही सड़क की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो जाएगी, जिसके आधार पर टेंडर जारी किया जाएगा।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) इस परयोजना को पूरा कर सकती है। अधिकारियों के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा आयोजित एक समीक्षा बैठक में इस परियोजना को एनएचएआई को सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस परियोजना के लिए हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर जमीन अधिग्रहण की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- मुनक नहर एलिवेटेड रोड अब कश्मीरी गेट तक, PWD बनाएगा 4 KM लंबी सुरंग; सुगम होगा दिल्ली-हरियाणा का सफर
Pages: [1]
View full version: मुनक नहर एलिवेटेड रोड परियोजना NHAI को सौंपने की तैयारी, दिल्ली-हरियाणा के बीच आवागमन होगा आसान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com