LHC0088 Publish time 2026-1-8 04:56:07

कोसी नदी पर पीपा पुल का तोहफा: मधेपुरा-खगड़िया-भागलपुर को जोड़ेगा, जनवरी के अंत में चालू होने की उम्मीद

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Bhagalpur-News-(33)-1767828712401.jpg

नारायणपुर को मधेपुरा जिला से जोड़ेगा 22 करोड़ का 500 मीटर लंबा पीपा पुल। फोटो जागरण



संवाद सूत्र, नारायणपुर। बीरवास गांव के समीप कोसी नदी पर पीपा पुल बन रहा है। यह क्षेत्र के लिए वरदान से कम नहीं है। यह पुल न केवल खगड़िया और मधेपुरा अपितु भागलपुर जिले को आपस में जोड़ कर संपर्क को और सुदृढ़ करेगा।

जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के जीरो माइल कपसिया घाट से खगड़िया जिले के बीरवास गांव तक कोसी नदी पर करीब 500 मीटर लंबा पीपा पुल बनाया जा रहा है। इस परियोजना को लगभग 25 करोड़, 23 लाख रुपये की लागत से शुरू कर दी गई है। इस पुल के बनने से मधेपुरा का सीधा संपर्क नारायणपुर से हो जाएगा।

आवागमन सुलभ होगा, अपराध नियंत्रण में भी सहायता मिलेगी। संभावना है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में यह पुल चालू हो जाएगा। अभी लोगों को कपसिया, रतवारा, खापुर, आलमनगर, मुरौत, सुखार, बड़ीखाल, सोनामुखी जाने के लिए नाव से कपसिया कोसी नदी घाट, सुखार या बीरबास घाट को पार करना पड़ता है।

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल सहरसा के परियोजना अभियंता बबलू कुमार ने बताया कि करीब 22 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कपसिया से बीरबास गांव तक कोसी नदी पर पीपा पुल का पांच सालों तक रखरखाव भी करना है।

जनवरी के अंतिम सप्ताह में यह पुल आवागमन के लिए तैयार हो जाएगा। 6 माह तक पुल पर आवागमन रहेगा। इसकी लंबाई करीब 500 मीटर है। पंद्रह जून के बाद से बरसात शुरू होने पर पुल को खोल दिया जाएगा। पुल होकर अधिकतम 5 टन वजन वाले वाहनों का आवागमन होगा।

यह भी पढ़ें- भागलपुर में स्कूल परिसर में कुत्ता घुसा तो प्रिंसिपल नपेंगे, होगी कार्रवाई; 8 सप्ताह में दुरुस्त करें व्यवस्था

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में रिजर्व में ऑटो-ई-रिक्शा चलाने को 3000 से अधिक आवेदन, 600 को ही मिलेगी अनुमति

यह भी पढ़ें- शिवहर में अपात्र राशन कार्डधारियों पर कसेगा शिकंजा, 9 हजार 997 लाभुकों का रद होगा कार्ड
Pages: [1]
View full version: कोसी नदी पर पीपा पुल का तोहफा: मधेपुरा-खगड़िया-भागलपुर को जोड़ेगा, जनवरी के अंत में चालू होने की उम्मीद

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com