दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाम से मिलेगी राहत, आइपीईएम निकास चौड़ा करने का काम होगा शुरू
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Ghaziabad-News-Update-(38)-1767825615355.jpgआइपीईएम कॉलेज के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का एग्जिट पोइंट चौड़ा करने के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग। सौ. पुलिस
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रसेवे पर आइपीईएम कॉलेज के सामने दिल्ली से मेरठ जाने वाली लेन पर बने निकास को चौड़ा करने का काम बृहस्पतिवार से शुरू किए जाने के आसार हैं। ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को एनएच-नौ पर निकास के बाहर एक लेन बंद कर बैरियर लगा दिए हैं। इसी लेन को आने वाले दिनों में डीएमई की निकास लेन में शामिल किया जाएगा।
बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने डीएमई पर आइपीईएम निकास के बाहर एनएच-नौ पर बैरियर लगाकर एक लेन बंद कर दी। ट्रायल के लिए शाम को व्यस्त समय में ट्रैफिक को एनएच पर निकाला गया। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि एक लेन घेरने के बाद भी यातायात बाधित नहीं हुआ।
बृहस्पतिवार से एनएचएआई इसी स्थान पर काम शुरू कराएगा। आइपीईएम कॉलेज की तरफ एनएच से सटे फुटपाथ को भी तोड़कर एक लेन सड़क चौड़ी की जाएगी। क्योंकि एनएच की एक लेन डीएमई निकास में आने वाले दिनों में प्रयोग होगी।
दिल्ली से मेरठ जाने वाली लेन पर काम पूरा होने के बाद मेरठ से दिल्ली जाने वाली लेन पर काम शुरू किया जाएगा। एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद का कहना है कि एनएचएआई शीघ्र मौके पर लेन चौड़ीकरण का काम शुरू करेगा। बीते महीने ही प्रवेश और निकास को बंद किया गया था।
Pages:
[1]