cy520520 Publish time 2026-1-8 03:25:50

दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे का फ्लाइट्स पर असर, 7 उड़ानें रद और 100 से ज्यादा विमानों ने देर से भरी उड़ान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Delhi-flight-News-1767823668962.jpg



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर हवाई परिचालन को बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है।

बुधवार सुबह विजिबिलिटी का स्तर गिरकर 50 मीटर से कम हो गया। इस कम विजिविलिटी के कारण 7 उड़ानों को रद करनी पड़ी, जबकि 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों ने घंटों की देरी से उड़ान भरी।

बुधवार सुबह के समय रनवे पर दृश्यता कम होने से पायलटों को टेक-ऑफ और लैंडिंग में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पालम और सफदरजंग इलाकों में सुबह मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया।

न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रहने के कारण कोहरे की चादर और गहरी हो गई, जिससे सामान्य परिचालन संभव नहीं हो सका। हालांकि, हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक कैट-III इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम सक्रिय रहा, लेकिन सुरक्षा मानकों को देखते हुए कई उड़ानों के समय में बदलाव करना पड़ा।

विमानों की देरी के कारण एयरपोर्ट टर्मिनल पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान देर होने वाले विमानों ने आधे घंटे से लेकर 4 घंटों की देरी से अपने गंतव्य की ओर उड़ान भरी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विमानन नियामक डीजीसीए ने सभी एयरलाइंस को अलर्ट रहने और यात्रियों को समय पर सूचना देने के निर्देश दिए हैं।
Pages: [1]
View full version: दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे का फ्लाइट्स पर असर, 7 उड़ानें रद और 100 से ज्यादा विमानों ने देर से भरी उड़ान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com