T20 World Cup: न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, ...
खेल डेस्क। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का भी ऐलान हो गया है। कीवी क्रिकेट बोर्ड ने इस अहम टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ियों के नाम शामिल किए हैं, जो अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं।इस टीम की कप्तानी अनुभवी स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर करते नजर आएंगे। उनके अलावा टीम में फिन एलन और मार्क चैपमेन को भी जगह दी गई है। ये दोनों ही खिलाड़ी पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी करते हुए दिखाई देंगे। इस टीम में तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन का नाम भी शामिल है, जो अभी फिटनेस की समस्या का सामना कर रहे हैं। वहीं न्यूजीलैंड टीम में एडम मिल्ने का नाम भी शामिल है, जिन्होंने जुलाई 2025 में अपना पिछला मुकाबला खेला था।
न्यूजीलैंड का ग्रुप डी में इन टीमों से होगा मुकाबला
सात फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में न्यूजीलैंड की टीम को ग्रुप-डी में जगह दी गई है। इस ग्रुप में अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, कनाडा और यूएई की टीमें हैं।
न्यूजीलैंड की टीम चेन्नई में 8 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत की है। वहीं दूसरे मुकाबले में उसका सामना यूएई से 10 फरवरी में होगी। कीवी टीम 14 फरवरी को साउथ अफ्रीका से अहमदाबाद में और 17 फरवरी को ग्रुप स्टेज में अपने आखिरी मैचमें कनाडासे चेन्नई के स्टेडियम में भिड़ेगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड टीम इस प्रकार है
मिचेल सैंटनर (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र,फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमेन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी।
PC: sports.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Pages:
[1]