मैं जान दे सकती हूं, लेकिन गुरु साहब का अपमान नहीं कर सकती- आतिशी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Delhi-Khabar-update-(75)-1767819604546.jpgनेता प्रतिपक्ष आतिशी की फाइल फोटो।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने गुरु तेग बहादुर पर आतिशी के दिए गए बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने और गुरु साहब का अपमान करने का भाजपा पर आराेप लगाया है।
आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसाेदिया, संजय सिंह, आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष आतिशी और विधायक गोपाल राय ने अपने आरोप में कहा कि भाजपा ने यह कदम उनके विधायकों द्वारा बलिदानियों का अपमान करने से हो रही फजीहत से बचने के लिए उठाया है।
आतिशी ने भाजपा को सिख विरोधी बताते हुए गुरु तेग बहादुर का नाम गलत तरीके से इस्तेमाल कर गुरु साहब का अपमान बताया।
कहा कि पीढ़ियों से मेरे परिवार का बड़ा बेटा सिख धर्म अपनाता आया है। मैं जान दे सकती हूं लेकिन गुरु साहब का अपमान नहीं कर सकती। कहा कि भाजपा का एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो गुरु तेग़ बहादुर के बलिदान के 350 साल की चर्चा समाप्त होने के बाद का है।
Pages:
[1]