deltin55 Publish time 1970-1-1 05:00:00

वेदांता संस्थापक अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्न ...


49 की उम्र में हादसे के बाद दिल का दौरा, परिवार पर टूटा गहरा दुख


[*]“जिंदगी का सबसे दुखद दिन” – अनिल अग्रवाल का दर्द छलका
[*]स्कीइंग दुर्घटना के बाद अस्पताल में अचानक हृदयाघात
[*]सपनों से भरे बेटे को खोकर टूटे वेदांता प्रमुख
नई दिल्ली/न्यूयॉर्क। वेदांता कंपनी के संस्थापक अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश अग्रवाल (49) का न्यूयॉर्क में बुधवार को एक दुर्घटना में निधन हो गया।
श्री अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा "दुर्घटना के बाद अग्निवेश को न्यूयॉर्क में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया । इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गयी।




उन्होंने आगे कहा , "आज मेरी जिंदगी का सबसे दुखद दिन है। मेरा प्यारा बेटा, अग्निवेश, हमें बहुत जल्दी छोड़कर चला गया। वह सिर्फ 49 साल का था, स्वस्थ था, जिंदगी और सपनों से भरा हुआ था। अमेरिका में स्कीइंग दुर्घटना के बाद, वह न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में ठीक हो रहा था। हमें लगा था कि सबसे बुरा समय बीत गया है। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अचानक हृदयाघात ने हमारे बेटे को हमसे छीन लिया। कोई भी शब्द उस माता-पिता के दर्द को बयान नहीं कर सकता जिसे अपने बच्चे को अलविदा कहना पड़े। बेटे को अपने पिता से पहले नहीं जाना चाहिए। इस नुकसान ने हमें इस तरह तोड़ दिया है कि हम अभी भी समझने की कोशिश कर रहे हैं।"




https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg
Deshbandhu




Agniveshdelhi newsWorldworld newsVedanta GroupFounder Anil Agarwal










Next Story
Pages: [1]
View full version: वेदांता संस्थापक अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्न ...

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com