LHC0088 Publish time 2026-1-8 01:56:30

रीवा में नाबालिग से बर्बरता...चोरी के शक में उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा, बरसाए लात-घूंसे व डंडे, Video वायरल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/r-youth-beaten-21549-1767817893479.jpg

युवक को बेरहमी से पीटा (वीडियो ग्रैब)



डिजिटल डेस्क, जबलपुर| रीवा में एक नाबालिग को बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है। इसमें एक शख्स ने पीड़ित को पकड़ रखा है जबकि दूसरा उसे डंडे से मार रहा है। तीसरा इस घटना का वीडियो बना रहा है।

वीडियो में दिखा है कि एक आरोपी ने दोनों हाथों से पकड़कर पीड़ित को उल्टा लटका दिया। फिर पहले ने उस पर डंडे बरसाए। पीड़ित लगातार उसे छोड़ देने की गुहार लगाता रहा। पैर पकड़कर, हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा, रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन हमलावरों का दिल नहीं पसीजा।

यह भी पढ़ें- सतना में बड़ा हादसा : मैहर जा रहे श्रद्धालुओं की वैन पेड़ से टकराई, आग लगने से ड्राइवर गंभीर झुलसा

वीडियो में आरोपी युवक नाबालिग पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसके कथित साथियों के बारे में पूछताछ करते सुनाई दे रहे हैं, जबकि पीड़ित लगातार खुद को निर्दोष बताता रहा। फुटेज में दो लोग मारपीट करते नजर आते हैं, वहीं एक तीसरे व्यक्ति की आवाज भी साफ सुनाई देती है।

मामला गढ़ थाना इलाके के कटरा इलाके का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी और पीड़ित की पहचान कर रही है।
Pages: [1]
View full version: रीवा में नाबालिग से बर्बरता...चोरी के शक में उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा, बरसाए लात-घूंसे व डंडे, Video वायरल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com