LHC0088 Publish time 2026-1-8 01:56:28

इजरायल के लिए जासूसी के आरोप में ईरान ने व्यक्ति को दी फांसी, मोसाद को गोपनीय सूचनाएं देने का आरोप

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/dead-body-1767818224498.jpg

इजरायल के लिए जासूसी के आरोप में ईरान ने व्यक्ति को दी फांसी (सांकेतिक तस्वीर)



एपी, तेहरान। ईरान ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने के दोषी एक व्यक्ति को फांसी दे दी है। सरकारी मीडिया के अनुसार, दोषी की पहचान अली अर्देस्तानी के रूप में हुई है, जिस पर संवेदनशील जानकारियां मोसाद अधिकारियों तक पहुंचाने का आरोप था।

रिपोर्ट के मुताबिक, अर्देस्तानी ने आर्थिक लाभ के बदले जासूसी की थी। उसे क्रिप्टोकरेंसी के रूप में भुगतान का वादा किया गया था और वह करीब 10 लाख रुपये के बराबर राशि तथा ब्रिटिश वीजा मिलने की उम्मीद कर रहा था। उसने अपने अपराध को स्वीकार किया और मोसाद एजेंटों को \“संवेदनशील स्थलों\“ की तस्वीरें और वीडियो उपलब्ध कराए।

अर्देस्तानी को इजरायल की विशेष ऑपरेटिव फोर्स का हिस्सा बताया गया है। हालांकि, उसकी गिरफ्तारी के समय और स्थान का विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया।

बताया गया कि मामला निचली अदालत से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक सभी कानूनी प्रक्रियाओं से होकर गुजरा, जिसके बाद मौत की सजा पर अमल किया गया।

मानवाधिकार संगठनों और पश्चिमी देशों ने ईरान में फांसी की बढ़ती घटनाओं, खासकर राजनीतिक और जासूसी मामलों में, चिंता जताई है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कई मामलों में कबूलनामे दबाव में कराए जाते हैं और मुकदमे बंद कमरों में, स्वतंत्र कानूनी प्रतिनिधित्व के बिना चलाए जाते हैं।
वेस्ट बैंक को दो हिस्सों में बांटने से जुड़ी योजना पर आगे बढ़ा इजरायल

इजरायल ने वेस्ट बैंक को दो हिस्सों में बांटने को लेकर एक बस्ती निर्माण योजना पर आगे बढ़ गया है। इजरायली सरकार ने यरुशलम के समीप एक विवादास्पद बस्ती निर्माण प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले अंतिम बाधा को पार कर लिया है। इस योजना से फलस्तीन क्षेत्र वेस्ट बैंक दो हिस्सों में बंट जाएगा। सरकारी टेंडर से यह जानकारी मिली है।

टेंडर के माध्यम से निर्माण कार्य से जुड़े डेवलपर से बोलियां आमंत्रित की जा रही हैं, जिससे \“ई1\“ प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को शुरू करने का मार्ग प्रशस्त होगा। बस्ती विरोधी निगरानी संगठन \“पीस नाउ\“ ने यह जानकारी दी।

संगठन के प्रमुख योनी मिजराही ने बताया कि प्रारंभिक कार्य की शुरुआत इसी महीने हो सकती है। यरुशलम के पूर्व में खुले क्षेत्र में \“ई1\“ प्रोजेक्ट पर पिछले दो दशकों से विचार किया जा रहा है, लेकिन अमेरिका के दबाव में इसे रोक दिया गया था।

ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय समुदाय वेस्ट बैंक में इजरायली बस्ती निर्माण को अवैध और शांति प्रक्रिया में बाधक मानता है। \“ई1\“ परियोजना विशेष रूप से विवादित है, क्योंकि यह कब्जे वाले वेस्ट बैंक के अंदर तक जाती है। इस परियोजना के तहत 3401 घर बनाए जाएंगे।
हाउती विरोधी काउंसिल ने अलगाववादी नेता को किया निष्कासित, देशद्रोह का आरोप

यमन के हाउती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ने वाली एक काउंसिल ने बुधवार को कहा कि उसने अलगाववादी आंदोलन के नेता को निष्कासित कर दिया है। बातचीत के लिए सऊदी अरब की यात्रा से इनकार करने के बाद उन पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है।

सऊदी समर्थित बलों और साउदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (एसटीसी) के बीच यह ताजा तनाव है। एसटीसी नेता एदारौस अल-जुबैदी के ठिकाने का तत्काल पता नहीं चल पाया है। एसटीसी ने प्रेसिडेंसियल लीडरशिप काउंसिल के रूप में जानी जाने वाली हाउती विरोधी नेतृत्व समूह के निर्णय पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के प्रवक्ता मेजर जनरल तुर्की अल-मल्की के एक पूर्व बयान में कहा गया था कि अल-जुबैदी को सऊदी अरब के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन उन्होंने अन्य काउंसिल अधिकारियों के साथ उड़ान नहीं भरी। अल-जुबैदी एक अज्ञात स्थान पर भाग गए।
Pages: [1]
View full version: इजरायल के लिए जासूसी के आरोप में ईरान ने व्यक्ति को दी फांसी, मोसाद को गोपनीय सूचनाएं देने का आरोप

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com