CAQM की 11 टीमों ने दिल्ली में NDMC के 54 स्थानों पर किया निरीक्षण, 18 जगहों पर कूड़ा जलाते मिले लोग
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Delhi-Khabar-Update-(69)-1767814522764.jpgजागरण संवाददाता, नई दिल्ली। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एनडीएमसी के तीन सर्किल में किए गए निरीक्षण में ग्रेप के नियमों का खुला उल्लंघन पाया है। पांच जनवरी को हुए निरीक्षण में सीएक्यएम की 11 टीमों ने 54 स्थानों पर निरीक्षण किया।
इसमें चाणक्यपुरी, सरोजिनी नगर, कनॉट प्लेस, जनपथ, पार्लियामेंट स्ट्रीट, अशोक रोड, तिलक मार्ग, खान मार्केट, लोधी एस्टेट, प्रगति मैदान, इंडिया गेट और आसपास की सड़कों पर निरीक्षण किया गया। सीएक्यूएम के अनुसार उसे 18 स्थानों पर कूड़ा व बायोमास जलाते हुए लोग मिले जबकि 35 स्थानों पर मलबे के डालने की सूचना मिली।
निरीक्षण के दौरान टीम ने प्रत्येक स्थल का डाटा और फोटोग्राफ एकत्रित किए है। वहीं कई ऐसे स्थानों पर भी कूड़ा खुले में पाया गया जहां पर आग लगने की संभावना है। हालांकि कई इलाके और जगहें आमतौर पर साफ और नियमों के उल्लंघन से मुक्त पाई गईं, लेकिन देखी गई घटनाओं से पता चलता है कि खासकर शाम और रात के समय निगरानी बढ़ाने की जरूरत है।
निरीक्षण से पता चलता है कि अच्छी तरह से बनाए गए नगर निगम क्षेत्रों में भी कचरे की छिटपुट डंपिंग और स्थानीय स्तर पर बायोमास जलाने से हवा की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ सकता है और इसके लिए लगातार निवारक कार्रवाई की जरूरत है।
Pages:
[1]