deltin33 Publish time 2026-1-7 23:56:24

हैवानियत की हद: 5 रुपये का लालच और 3 साल की मासूम... सीसीटीवी फुटेज देख कांप जाएगी रूह!

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/child-porn-11-1767799618212.jpg

प्रतीकात्‍मक च‍ित्र



संवाद सूत्र, जागरण, सैदनगली। साढ़े तीन साल की बच्ची को खेलते समय आरोपित ने पांच रुपये का का लालच दिया था। जेब से निकालकर उसे रुपये दिखाए और फिर गांव से दूर नहर किनारे ले गया। जहां उसके साथ दरिंदगी की। बकौल पुलिस बच्ची प्रतिदिन की तरह अपने घर के बाहर खेल रही थी।

नशे की हालत में दरिंदा वहां पहुंचा और उसने अपनी जेब से पांच रुपये निकाल कर बच्ची को दिखाए तथा चीज दिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गया। सीसीटीवी में भी आरोपित घर के बाहर बच्ची के पास खड़ा हुआ और उसे ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। उल्लेखनीय है कि बच्ची अपने माता-पिता की अकेली संतान है। वह करीब एक साल से माता के साथ ननिहाल में रह रही है।
हसनपुर सर्किल में बढ़ रही घटनाएं, बच्चियां निशाने पर

तहसील क्षेत्र में मासूम बच्चियों से दुष्कर्म के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। घरों तक में बेटियां महफूज नहीं हैं। यह अब चिंता का विषय बन गया है। जिसने भी आज घटना को सुना, वह बेचैन हो गया और मासूम बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता में डूब गया। उनकी हिफाजत के लिए समाज के लोगों को न सिर्फ आगे आना होगा बल्कि सावधानियां भी बरतनी होगी।

बुधवार सुबह सैदनगली थाने के एक गांव में साढ़े तीन साल की मासूम से 48 वर्षीय अधेड़ द्वारा दरिंदगी किए जाने की बात सुनकर लोगों का कलेजा कांप गया। ऐसी खबर सुनकर लोग यही कहते हुए नजर आए कि भाई कलयुग आ गया है। इससे पूर्व दो दिसंबर 24 को सैदनगली थाने के गांव में छह वर्षीय बच्ची से गांव के एक युवक ने दुष्कर्म किया था।

20 अप्रैल 25 को हसनपुर कोतवाली के गांव में नौ वर्षीय कक्षा पांच की छात्रा से रिश्ते के चचेरे भाई ने खेत पर ले जाकर दुष्कर्म किया था। हसनपुर में 11 जुलाई 25 को छह बच्चों के 52 वर्षीय पिता ने करीब आठ साल की बच्ची को रुपये का लालच देकर दुष्कर्म किया था। इससे पहले हसनपुर में ही दुकान पर चीज लेने गई बच्ची से युवक ने दुष्कर्म किया था।

17 अप्रैल 23 को हसनपुर में किशोरी को बहला फुसला कर नर्सरी पर ले जाकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था। इसके अलावा भी मासूम बच्चियों से दुष्कर्म के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। हालांकि, दुष्कर्म के उक्त सभी मामलों में पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
जिला अस्पताल से लीगल मेडिकल को गजरौला भेजी पीड़ित

दुष्कर्म पीड़ित बच्चे को जिला अस्पताल से गजरौला लीगल मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। मेडिकल परीक्षण के बाद स्वजन उसे लेकर दोबारा जिला अस्पताल पहुंचे और उसके बाद पुलिस में बयान के लिए थाना सैदनगली भेजा गया है। पीड़ित की हालत सामान्य बताई जा रही है।
आरोपित का अपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस

सैदनगली पुलिस मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि मासूम बच्ची से दरिंदगी करने के आरोपित का आपराधिक रिकार्ड़ सैदनगली और आसपास के थानों से खंगाला जा रहा है। सैदनगली थाने में उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं मिला है।
स्वजन यह बरतें सावधानी

[*]अपनी मासूम बेटियों व बच्चों को घर के बाहर अकेले न छोड़ें।
[*]घर के बाहर खेलते हुए छोटी बच्चियों पर नजर रखें।
[*]बच्चियों को बताएं कि किसी अंजान से पैसा लेने के लालच में न आएं।
[*]किसी अंजान व नशेड़ी के बुलाने पर उनके पास न जाएं।
[*]अपने घरों के बाहर सीसीटीवी जरूर लगाएं।
[*]मासूम बच्चियों के हाथ में पैसा देकर चीज लाने के लिए दुकानों पर अकेले न भेजें।





यह भी पढ़ें- बच्ची से दरिंदगी का आरोपित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली; सैदनगली में एसएसआई बाल-बाल बचे
Pages: [1]
View full version: हैवानियत की हद: 5 रुपये का लालच और 3 साल की मासूम... सीसीटीवी फुटेज देख कांप जाएगी रूह!

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com