deltin33 Publish time 2026-1-7 23:28:33

चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा इकाई बनाएगा पाकिस्तान, गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने किया एलान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/Pakistan-security-1767809925859.jpg

गृह मंत्री मोहसिन नकवी (फाइल फोटो)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने बुधवार को देश में सीपेक परियोजनाओं पर काम कर रहे हजारों चीनी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष सुरक्षा इकाई की स्थापना की घोषणा की।

पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने बीजिंग में चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री वांग शियाओहोंग से मुलाकात के दौरान यह घोषणा की। नकवी ने कहा, \“चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए इस्लामाबाद में विशेष सुरक्षा इकाई (एसपीयू) स्थापित की जा रही है।\“

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वांग ने नकवी से कहा कि चीन दोनों देशों के नेताओं की महत्वपूर्ण सहमति को पूरी तरह से लागू करने, सभी स्तरों पर आदान-प्रदान को मजबूत करने और आनलाइन धोखाधड़ी पर नकेल कसने के लिए पाकिस्तान के साथ काम करने के लिए तैयार है।
गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने बीजिंग में घोषणा की

चीन की आधिकारिक मीडिया ने नकवी-वांग मुलाकात पर अपनी रिपोर्ट में एसपीयू के गठन का जिक्र नहीं किया। यह स्पष्ट नहीं था कि क्या एसपीयू का मतलब चीनी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती है, जो चीन द्वारा विदेशी धरती पर पहली बार होगा।

पहले की रिपोर्टों में कहा गया था कि चीन पाकिस्तान पर दबाव डाल रहा था कि वह अपने सुरक्षाकर्मियों को अपने नागरिकों की सुरक्षा करने की अनुमति दे, लेकिन इस्लामाबाद अपने देश में प्रतिकूल राजनीतिक प्रतिक्रिया की आशंका के कारण चीनी सैनिकों के खिलाफ था।

(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
Pages: [1]
View full version: चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा इकाई बनाएगा पाकिस्तान, गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने किया एलान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com