LHC0088 Publish time 2026-1-7 23:28:26

SL vs PAK 1st T20I: Sahibzada Farhan की फिफ्टी, पाकिस्‍तान ने जीत के साथ किया सीरीज का आगाज

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/SL-vs-PAK-1767809716163.jpg

पाकिस्‍तान ने जीता मुकाबला।



स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। साहिबजादा फरहान की फिफ्टी और शादाब खान के ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते पाकिस्‍तान ने पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से मात दी। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम 19.2 ओवर में 128 रन पर सिमट गई।

जवाब में पाकिस्‍तान ने इस टारगेट को 17वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर चेज कर लिया। इस जीत के साथ ही मेहमान पाकिस्‍तान टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मुकाबले के हीरो शादाब खान रहे। उन्‍होंने 2 विकेट चटकाने के साथ ही नाबाद 18 रन भी बनाए।
आगा ने जीता टॉस

पाकिस्‍तान के कप्‍तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आगा का यह फैसला सही भी साबित हुआ। श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। तीसरे ही ओवर में सलमान मिर्जा ने कामिल मिशारा को कप्‍तान आगा के हाथों कैच आउट कराया। कामिल का खाता तक नहीं खुला। 15 के स्‍कोर पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा। सलामी बल्‍लेबाज पथुम निसांका 12 गेंदों पर 12 रन ही बना सके।
चमीरा का खाता नहीं खुला

विकेटकीपर बल्‍लेबाज कुसल मेंडिस ने 15 गेंदों पर 14 रन की धीमी पारी खेली। उनके अलावा धनंजय डी सिल्‍वा ने 10, चरिथ असलंका ने 18, वानिंदु हसरंगा ने 18, जनिथ लियानागे ने 40 और कप्‍तान दासुन शनाका ने 12 रन बनाए। दुष्‍मंथा चमीरा का खाता नहीं खुला। वहीं महेश तीक्षना ने 1 रन बनाया। सलमान मिर्जा और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट चटकाए। शादाब खान और मोहम्मद वसीम के खाते में 2-2 विकेट आए।
पाकिस्‍तान की दमदार शुरुआत

129 रन चेज करने उतरी पाकिस्‍तान की शुरुआत शानदार रही। साहिबजादा फरहान और सैम अयूब के बीच 35 गेंदों पर 59 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। पावरप्‍ले के आखिरी ओवर में महेश तीक्षणा ने सैम अयूब को बोल्‍ड किया। अयूब ने 3 चौकों और 1 छक्‍के की मदद से 18 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। इसके बाद फरहान ने कप्‍तान आगा के साथ 35 रन की पार्टनरशिप की।
फरहान ने लगाई फिफ्टी

कप्‍तान आगा ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए। अर्धशतक लगाने के बाद फरहान कैच आउट हुए। उन्‍होंने 36 गेंदों का सामना किया और 51 रन बनाए। इस दौरान पाकिस्‍तान के सलामी बल्‍लेबाज ने 4 चौके और 2 छक्‍के लगाए। फखर जमान 10 गेंदों पर 5 रन ही बना सके। उस्‍मान खान 7 और शादाब 12 गेंदों पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 से पहले फिट हो पाएंगे शाहीन अफरीदी? पाकिस्‍तानी कप्‍तान ने दी अहम अपडेट

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: सुरक्षा का कोई \“रेड फ्लैग\“ नहीं… ICC ने बांग्लादेश की वेन्यू शिफ्ट की मांग की खारिज
Pages: [1]
View full version: SL vs PAK 1st T20I: Sahibzada Farhan की फिफ्टी, पाकिस्‍तान ने जीत के साथ किया सीरीज का आगाज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com