Chikheang Publish time 2026-1-7 23:28:21

सिरसा: खांसी की दवा समझकर पी ली घास मारने वाली दवाई, युवक की दर्दनाक मौत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/dead-body-(8)-1767809564972.jpg

सिरसा: घास मारने वाली दवा पीने से युवक की मौत। सांकेतिक फोटो



संवाद सहयोगी, डबवाली। गांव मुन्नावाली में खांसी की दवा के भ्रम में घास मारने वाली दवा निगलने से एक विवाहित युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के ताऊ भाई के बयान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया है।

गांव मुन्नावाली निवासी सिद्धार्थ को पिछले कुछ दिनों से खांसी की शिकायत थी। तीन जनवरी को जब वह घर पर अकेला था, तो उसने अलमारी में रखी खांसी की शीशी समझकर गलती से पास ही पड़ी घास मारने वाली दवा पी ली। घटना के वक्त सिद्धार्थ के माता-पिता डबवाली गए हुए थे और उसकी पत्नी खेत में थी।

जब परिजन घर लौटे, तो उन्होंने सिद्धार्थ को उल्टियां करते और तड़पते हुए देखा। आनन-फानन में उसे डबवाली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सिरसा रेफर कर दिया।

परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए बठिंडा के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद सोमवार की शाम सिद्धार्थ ने दम तोड़ दिया।
Pages: [1]
View full version: सिरसा: खांसी की दवा समझकर पी ली घास मारने वाली दवाई, युवक की दर्दनाक मौत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com