Chikheang Publish time 2026-1-7 23:28:11

वेनेजुएला के पास रूस ने तैनात की अपनी पनडुब्बी, अमेरिका से बढ़ सकता है तनाव

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/Russia-submarine-R-(1)-1767809194972.jpg

वेनेजुएला के पास रूस ने तैनात की अपनी पनडुब्बी। (रॉयटर्स)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच रूस ने वेनेजुएला के पास संभावित अमेरिकी जब्ती से टैंकर को बचाने के लिए पनडुब्बी तैनात की है। रूस कई दशकों से वेनेजुएला का समर्थक रहा है और अब रूसी पनडुब्बी की तैनाती से इलाके में तनाव और बढ़ सकता है।

वाल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया गया है कि रूस ने उत्तरी अटलांटिक में एक खराब तेल टैंकर को एस्कॉर्ट करने के लिए एक पनडुब्बी और अन्य नौसैनिक संपत्ति की तैनाती की है। यह टैंकर, जो अब मरीनरा नाम से चल रहा है, वेनेजुएला के पास के पानी से निकलने के हफ्तों बाद से ही यूनाइटेड स्टेट्स कोस्ट गार्ड की निगरानी में है।

हालांकि, जहाज खाली है और साफ तौर पर खराब हो रहा है, लेकिन इसकी यात्रा ने अमेरिकी अधिकारियों का ध्यान खींचा है, जो उस ग्लोबल नेटवर्क पर शिकंजा कसना चाहते हैं, जिसे वे रूस और अन्य प्रतिबंधित देशों से जुड़े अवैध तेल की तस्करी करने वाला बताते हैं।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/07/template/image/Russia-submarine-R-1767809257948.jpg

जहाज का नाम बदलकर मरीनरा कर दिया, और इसका रजिस्ट्रेशन रूस में करवा लिया। इन कदमों ने किसी भी संभावित जब्ती से जुड़े कानूनी माहौल को काफी जटिल बना दिया है। पहले बेला 1 के नाम से जाना जाने वाला यह टैंकर दो हफ्तों से ज्यादा समय से वेनेजुएला के पास प्रतिबंधित तेल शिपमेंट को निशाना बनाने वाली अमेरिकी नेतृत्व वाली नाकाबंदी से बचने की कोशिश कर रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, जहाज अटलांटिक में जाने से पहले डाक करने और कच्चा तेल लोड करने में विफल रहा। तेल न होने के बावजूद, टैंकर का पीछा अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने किया। यह दुनियाभर में ब्लैक-मार्केट एनर्जी सप्लाई को ले जाने वाले बेड़ों को रोकने के बड़े प्रयास का हिस्सा था।

(समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)
Pages: [1]
View full version: वेनेजुएला के पास रूस ने तैनात की अपनी पनडुब्बी, अमेरिका से बढ़ सकता है तनाव

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com