cy520520 Publish time 2026-1-7 22:56:48

पवन बर्तवाल व निकहत जरीन ने कड़े मुकाबले में दर्ज की जीत, चैंपियनशिप के चौथे दिन पुरुष वर्ग में 68 और महिला वर्ग में 56 मुकाबले हुए

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/Nikhat-Zareen-1767807248064.jpg

निकहत ने दर्ज की जीत।



जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय नौवीं एलीट महिला-पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के तीसरे दिन मुक्केबाजों ने जीत का पंच लगाया। चौथे दिन के मुकाबले में निकहत जरीन और पवन बर्तवाल के अलावा नवीन कुमार ने कड़े मुकाबले में प्रतिद्वंद्वियों को पराजित किया। वहीं, मीनाक्षी हुड्डा ने एक तरफा 5-0 से जीत हासिल की।

बुधवार को चैंपियनशिप में महिला वर्ग के 56 और पुरुष वर्ग के 68 मुकाबले खेले गए। गुरुवार से क्वार्टर फाइनल के मुकाबले शुरू होंगे। स्वर्ण पदक विजेता हरियाणा की मुक्केबाज मीनाक्षी हुड्डा ने ऑल इंडिया पुलिस की ओर से खेलते हुए छत्तीसगढ़ की अनु को 5-0 हराया। तेलंगाना के निजामाबाद में जन्मी विश्व चैंपियनशिप में दो स्वर्ण और राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण विजेता निकहत जरीन के पंचों को लद्दाख की कुलसूमा बानो ज्यादा देर नहीं झेल पाई और पहले राउंड में रिंग को छोड़ दिया।

तेलंगाना की निखित ने कुलसूमा विपक्षी खिलाड़ी के मुक्कों को नहीं सहन कर सकी और पहले राउंड में रिंग छोड़ दिया। पुरुष वर्ग में विश्व मुक्केबाजी कप में 90 किग्रा वर्ग में पदक विजेता नवीन कुमार ने हरियाणा के सागर को पराजित कर नॉकआउट कर दिया। विश्व मुक्केबाजी कप में रजत पदक विजेता उत्तराखंड निवासी पवन बर्तवाल ने एआइपी के ललित को तीसरे राउंड में नॉकआउट कर दिया।
2020 के नंबर-एक मुक्केबाज अमित पंघाल ने जीत का अभियान जारी रखते हुए चंडीगढ़ के कृष पाल को 4-1 अंक से हराया। हितेश गुलिया ने ऑल इंडिया पुलिस (एआइपी) के निश्चय को 5-0 अंक से हराया। जदुमणि सिंह ने उत्तर प्रदेश के मनीष राठौर को 5-0 और सचिन ने हरियाणा के गोरिश को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल के लिए जगह पक्की कर ली हैं।

पुरुष वर्ग के विजेता
चैंपियनशिप में विभिन्न भार कैटेगरी में पंजाब के निखिल, एसपीएसबी के गंगा, एसएससीबी के अमित व सचिन, पंजाब के भूपेंद्र सिंह, तमिलनाडु के नवीन कुमार के, सर्विसेज स्पो‌र्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीसी) के विश्वनाथ, हरियाणा के सागर, झारखंड के रोहित राज, मणिपुर के तोंपोक सिंह, दिल्ली के हनी, रेलवे स्पो‌र्ट्स प्रमोशन बोर्ड के संजीत सिंह, एसएससीबी के पवन, मणिपुर के विक्टर सिंह, राजस्थान के सूरजभान, ऑल इंडिया पुलिस के रमन, रेवले के अनमोल आदि खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
Pages: [1]
View full version: पवन बर्तवाल व निकहत जरीन ने कड़े मुकाबले में दर्ज की जीत, चैंपियनशिप के चौथे दिन पुरुष वर्ग में 68 और महिला वर्ग में 56 मुकाबले हुए

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com