deltin33 Publish time 2026-1-7 22:56:43

ऑस्ट्रेलिया से लौटा मौलाना तौकीर रजा का बेटा न‍िकला ड्रग्स का लती, सूटकेस से पांच ग्राम क्रिस्टल स्मैक बरामद

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/tauqeer-son-1767806703431.jpg

हादसे के बाद मेडिकल के लिए तिलहर सीएचसी में बैठा फरमान। जागरण



जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। बरेली में उपद्रव का मुख्य षड्यंत्रकारी मौलाना तौकीर रजा का बेटा फरमान रजा खां ड्रग्स का लती निकला। वह ऑस्ट्रेलिया से एमबीए की पढ़ाई कर लौटा तो दिल्ली से ड्रग्स खरीदकर सेवन करने लगा। मंगलवार रात को भी नशे में कार दौड़ा रहा था, जोकि दिल्ली-लखनऊ हाईवे किनारे खड़ी रोडवेज बस में जा घुसी। उसकी कार से पांच ग्राम ड्रग्स (क्रिस्टल स्मैक) बरामद होने पर एनडीपीएस की धारा 8/22 में प्राथमिकी लिखी गई।

मादक पदार्थ उपभोग के इस अपराध में सात साल से कम सजा का प्रविधान होने के कारण रात दो बजे उसे थाने से जमानत दे दी गई। बस चालक शीवेंद्र पांडेय ने भी उसके विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने व संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सीतापुर डिपो की रोडवेज बस मंगलवार रात कछियानी खेड़ा मंदिर के पास धीमी गति से जा रही थी। उस दौरान कुछ लोग हनुमानजी के दर्शन करने के लिए मंदिर गेट पर खड़े थे। पांच-सात मिनट बाद शाहजहांपुर से बरेली जा रहे फरमान की कार उस बस में पीछे से टकरा गई। हादसे में उसके दाएं हाथ में चोट आई। वह घबराकर बाहर आया, माफी मांगने लगा।

इस बीच तिलहर थाना प्रभारी जुगुल किशोर भी पहुंच चुके थे। उन्होंने फरमान की गतिविधियां संदिग्ध देखकर कार की तलाशी ली तो सूटकेस से ड्रग्स बरामद हुई। एएसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे ने बताया कि फरमान को नशे की हालत में थाने लाया गया था। उसने स्वीकारा कि ड्रग्स का लती है एवं इंजेक्शन से लगाई जाने वाली क्रिस्टल स्मैक का नशा करता है।

रात में ही उसे मीरानपुर कटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर खून का नमूना लिया गया ताकि ड्रग्स की पुष्टि की जांच हो सके। देर रात उसके विरुद्ध प्रभारी निरीक्षक की ओर से प्राथमिकी लिखी गई। उसने बताया कि आस्ट्रेलिया में एमबीए करने के बाद कुछ समय पहले लौटा था। नशा करने के लिए दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन के पास अभय नाम के व्यक्ति के क्रिस्टल स्मैक खरीदता था।
पिता से मिलने का कार्यक्रम किया था रद

इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा 26 सितंबर को उपद्रव कराने में फतेहगढ़ जेल में बंद है। फरमान का कहना था कि वह जमानत के सिलसिले में प्रयागराज में अधिवक्ता से मिलने जा रहा था मगर, शाहजहांपुर पहुंचकर प्लान बदलने से वापसी करनी पड़ी। रोडवेज बस चालक सीतापुर निवासी शीवेंद्र पांडेय ने थाने में शिकायत की कि सड़क किनारे खड़ी बस में कार चालक फरमान ने टक्कर मारी।






आरोपित फरमान नशे की हालत में मिला था। उसके पास से स्मैक बरामद हुई है। उसके रक्त नमूने की रिपोर्ट मिलने के बाद उसे भी विवेचना में शामिल किया जाएगा।- राजेश द्विवेदी, एसपी
Pages: [1]
View full version: ऑस्ट्रेलिया से लौटा मौलाना तौकीर रजा का बेटा न‍िकला ड्रग्स का लती, सूटकेस से पांच ग्राम क्रिस्टल स्मैक बरामद

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com