विश्वनाथन ने अपने दांव से मजबूती से टिकाए पांव, तीन में से दो गेम जीतकर और एक ड्रॉ खेलकर पहुंचे पोल पोजीशन पर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/Viswanathan-Anand-1767806282489.jpgचीन के वेई यी के विरुद्ध गेम के दौरान चाल चलते विश्वनाथन आनंद। - फोटो सौजन्य : आयोजक
राज्य ब्यूरो, जागरण कोलकाता: टाटा स्टील चेस इंडिया टूर्नामेंट के रैपिड इवेंट के पहले दिन पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने अपने अबूझ दांव से सबको मुग्ध कर दिया। छह साल बाद इस टूर्नामेंट में वापसी कर रहे आनंद ने पहले राउंड में अमेरिका के वेसली सो को मात दी। वहीं, दूसरे राउंड में उन्होंने चीन के वेई यी के विरुद्ध ड्रॉ खेला और तीसरे राउंड में अरविंद चिथांबरम को हराया।
इसके विपरीत पहले दिन अर्जुन एरिगेसी की बेहद खराब शुरुआत रही। पहले राउंड में उन्हें विदित गोस्वामी से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे राउंड में आर प्रगनानंद ने उन्हें हरा दिया। तीसरे राउंड में अर्जुन ने निहाल सरीन को हराया, जो उनके लिए सांत्वना जैसा रहा।
प्रगनानंद की भी पहले दिन अच्छी शुरुआत रही। उन्होंने पहले राउंड में अरविंद चिथांबरम को हराया। दूसरे राउंड में अर्जुन को मात दी। हालांकि, तीसरे राउंड में उन्हें अमेरिका के हैंस नीमन से हार का सामना करना पड़ा। नीमन ने भी तीन में से दो गेम जीते जबकि एक ड्रॉ खेला। ओपन कैटेगरी में आनंद व हैंस नीमन और महिला कैटेगरी में अमेरिका की कैरिसा यिप पोल पोजीशन पर हैं। भारतीय महिला खिलाड़ियों में वंतिका अग्रवाल ने प्रभावित करते हुए तीन में से दो अंक हासिल किए।
यह भी पढ़ें- चेस इंडिया टूर्नामेंट आज से, 6 साल बाद शिरकत करेंगे विश्वनाथन आनंद
यह भी पढ़ें- कौन हैं Arjun Erigaisi? जिन्होंने चेस लीजेंड Viswanathan Anand को फाइनल में हराकर जीता टाइटल
Pages:
[1]