बाल्टी में लगी इलेक्ट्रिक रॉड के करंट से दो सगी बहनों की मौत, जरा-सी भूल पड़ गई भारी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/67644835-1767806371798-1767806381910.jpgमुजफ्फरनगर के मुहल्ला रामपुरी में करंट लगने से दो किशोरियों की मौत के बाद जमा भीड़। जागरण
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली के मुहल्ला रामपुरी में इलेक्ट्रिक राड के करंट की चपेट में आकर दो बहनों की मौत हो गई। दोनों बहनों की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। हादसे के बाद कालोनी में लोगों की भीड़ जमा हो गई। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने भी कालोनी में पहुंचकर शोक संतृत्प स्वजन का ढांढस बंधाया। स्वजन ने पुलिस कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला उत्तरी रामपुरी की गली नंबर-3 निवासी विनोद कुमार हलवाई का कार्य करते हैं। बुधवार प्रात: उनकी बड़ी 21 वर्षीय बेटी निधि ने बाल्टी में पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक राड लगाई थी। कुछ देर बाद वह बाल्टी के पानी को परखने के लिए उसमें हाथ लगा दिया।
करंट लगने पर निधि की चींख निकल गई। यह देखकर छोटी बहन 16 वर्षीय लक्ष्मी उसे बचाने के लिए दौड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों किशोरी अचेत होकर गिर पड़ीं। स्वजन दोनों को लेकर तुरंत अस्पताल की तरफ दौड़े। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बताया कि निधि बीएससी नर्सिंग की छात्रा थी, जबकि लक्ष्मी भी स्कूल जाती थी। हादसे के दौरान बाल्टी में लगी इलेक्ट्रिक राड भी फट गई। दोनों बहनों की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, वार्ड सभासद रजत धीमान समेत लोगों ने कालोनी में पहुंचकर पीड़ित परिवार काे ढांढस बंधाया। नगर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर बबलू कुमार ने बताया कि स्वजन ने मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं की है। स्वजन ने दोनों लड़कियों का अंतिम संस्कार कर दिया।
Pages:
[1]