Chikheang Publish time 2026-1-7 22:35:41

Aldrich Ames Death: CIA का वो जासूस जो रूस को बेचने लगा अमेरिका के राज, क्या है एल्ड्रिच एम्स की कहानी?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/Aldrich-Ames-1767805308350.jpg

एल्ड्रिच एम्स, कुख्यात सीआईए गद्दार, 84 वर्ष की आयु में निधन



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एल्ड्रिच एम्स का सोमवार 5 जनवरी को 84 साल की उम्र में निधन हो गया. एम्स को अमेरिकी इतिहास का सबसे कुख्यात गद्दार माना जाता है। उसकी मौत की खबर पर अमेरिकी मीडिया ने कोई नरमी नहीं बरती है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने उसे साफ शब्दों में याद किया कि एल्ड्रिच एम्स, सी.आई.ए. का गद्दार जिसने सोवियत संघ की मदद की उसका 84 साल की उम्र में मौत हो गई।

वहीं, वॉशिंगटन पोस्ट ने और भी सख्त लहजे में लिखा, \“एजेंसी के इतिहास में सीआईए का सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाला गद्दार।\“ यह उस अखबार का कड़ा रुख था, जिसने कभी आईएसआईएस सरगना अबू-बक्र अल-बगदादी को एक गंभीर विद्वान तक बताया था। जासूसी का आरोप
एल्ड्रिच एम्स, कुख्यात सीआईए गद्दार, 84 वर्ष की आयु में निधन

एम्स पर आरोप था कि उन्होंने अमेरिकी की खुफिया जानकारी रूस को दी थी। उन्होंने सीआईए में 31 साल तक सेवा दी थी और 1985 से 1994 के बीच मॉस्को से 25 लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान लिया था।

एम्स के खुलासों में 10 रूसी अधिकारियों और एक पूर्वी यूरोपीय व्यक्ति की पहचान शामिल थी, जो संयुक्त राज्य अमेरिका या ग्रेट ब्रिटेन के लिए जासूसी कर रहे थे। इसके साथ ही जासूसी गिरोह चला रहे थे। इसमें गुप्त रूप से बातें सुनना और सामान्य जासूसी प्रक्रियाएं भी शामिल थीं। उनके विश्वासघात को लौह पर्दे के पीछे काम कर रहे पश्चिमी एजेंटों की फांसी का कारण माना जाता है।
एम्स के विश्वासघात से कई पश्चिमी एजेंटों को फांसी हुई

एम्स ने बिना मुकदमे के जासूसी और कर चोरी के आरोप स्वीकार कर लिए और उन्हें बिना पैरोल के आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। अभियोजकों ने कहा कि उन्होंने वर्षों तक संयुक्त राज्य अमेरिका को बहुमूल्य खुफिया जानकारी से वंचित रखा।

एम्स ने अदालत से कहा, “ये जासूसी युद्ध एक तमाशा हैं, जिनका वर्षों से हमारे महत्वपूर्ण सुरक्षा हितों पर कोई वास्तविक प्रभाव नहीं पड़ा है।“ उन्होंने दुनिया भर में फैले मानव जासूसों के विशाल नेटवर्क से किसी भी देश के नेताओं को मिलने वाले लाभ पर सवाल उठाया।
Pages: [1]
View full version: Aldrich Ames Death: CIA का वो जासूस जो रूस को बेचने लगा अमेरिका के राज, क्या है एल्ड्रिच एम्स की कहानी?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com