LHC0088 Publish time 2026-1-7 21:56:57

अब घर बैठे फ्री में होगी गणित और विज्ञान की पढ़ाई, योगी सरकार ने यूपी के छात्रों को दिया बड़ा तोहफा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/CM-Yogi-Gift-1767804496307.jpg



राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सभी माध्यमिक विद्यालयों में अब खान अकादमी के माध्यम से आनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को गणित और विज्ञान विषय में बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। पहले यह सुविधा केवल राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के लिए उपलब्ध थी। अब अशासकीय सहायता प्राप्त और स्ववित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को लाभ मिलेगा।

इस स्टेम ( साइंस, टेक्नोलाजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स) कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की समझ को मजबूत करना और गणित व विज्ञान को आसान बनाना है। साथ ही शिक्षकों को अतिरिक्त शैक्षिक सहयोग, शिक्षण सामग्री और नए-नए तरीके अपनाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि कक्षा में पढ़ाई और अधिक रोचक व प्रभावी हो सके।

इस डिजिटल प्लेटफार्म पर एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार हिंदी भाषा में अध्ययन सामग्री उपलब्ध है। छात्र यहां वीडियो लेक्चर, अभ्यास कार्य, स्व-मूल्यांकन, क्विज और यूनिट टेस्ट पूरी तरह निश्शुल्क कर सकते हैं। अपर मुख्य सचिव बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी मंडलीय शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए हैं। इससे प्रदेश के छात्रों को डिजिटल माध्यम से बेहतर शिक्षा का लाभ मिलेगा।
Pages: [1]
View full version: अब घर बैठे फ्री में होगी गणित और विज्ञान की पढ़ाई, योगी सरकार ने यूपी के छात्रों को दिया बड़ा तोहफा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com