cy520520 Publish time 2026-1-7 20:56:34

Ankit Bhandari Case: उर्मिला सनावर का नया ऑडियो, दबाव बनाने का दावा; भाजपा के बड़े नेता का नाम

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/urmila-sanavar-1767799832522.jpg

पूर्व विधायक सुरेश राठौर से बातचीत में दुष्यंत गौतम का नाम लेने का दबाव। आर्काइव



जागरण संवाददाता, देहरादून। उर्मिला सनावर के दून पहुंचने के बाद उसका एक नया ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया है। जिससे उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। प्रसारित ऑडियो में सुरेश राठौर कथित तौर पर उर्मिला पर किसी मामले में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम का नाम लेने का दबाव बनाते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि, इस ऑडियो की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता।

प्रसारित बातचीत में सुरेश राठौर यह दावा करते हैं कि यदि उर्मिला दुष्यंत गौतम का नाम ले लेतीं, तो उनका पार्टी से निष्कासन नहीं होता। ऑडियो में दोनों के बीच बेहद तीखी और भावनात्मक बातचीत सुनाई देती है, जिसमें निजी रिश्तों से लेकर राजनीतिक साजिशों तक के आरोप-प्रत्यारोप सामने आते हैं। ऑडियो में राठौर खुद को लंबे समय तक न्यायिक और संवैधानिक पदों पर रहने वाला बताते हुए कहते हैं कि उन्होंने जज की कुर्सी पर बैठकर कई फैसले किए हैं और आज भी उनके फैसले गूगल पर उपलब्ध हैं।

वहीं उर्मिला पलटवार करते हुए कहती हैं कि वह दूसरों की जिंदगी के फैसले तो कराते हैं, लेकिन अपनी जिंदगी का फैसला सही नहीं कर पाए। बातचीत के दौरान राठौर यह आरोप लगाते हैं कि उर्मिला ने उनके साथ धोखेबाजी की और दुष्यंत गौतम सहित कुछ अन्य लोगों के कहने पर उनका नाम लेने से इनकार किया। इसके जवाब में उर्मिला कहती हैं कि राठौर शुरू से ही उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार करने को तैयार नहीं थे और वह दुष्यंत गौतम को बर्बाद करना चाहते थे।

ऑडियो में यह भी दावा किया गया है कि दुष्यंत गौतम का नाम न लेने की वजह से ही राठौर का पार्टी से निष्कासन हुआ और यह बात उर्मिला को पहले से मालूम थी। उर्मिला इस पर जवाब देती हैं कि बिना चार्जशीट के किसी पर डकैती और हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाना उन्हें सीधे जेल भिजवा सकता था। पूरी बातचीत में बार-बार दुष्यंत गौतम का जिक्र, दबाव, निष्कासन और कथित सियासी साजिशों की बातें सामने आती हैं, जिससे यह मामला निजी विवाद से निकलकर राजनीतिक विवाद का रूप लेता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें- अंकिता हत्याकांड के सबूत लेकर आई हूं.... उर्मिला सनावर ने दून में पत्रकारों से कही ये बात, वीडियो हो रहा वायरल

यह भी पढ़ें- अंकिता हत्याकांड : इंटरनेट मीडिया पर प्रकट हुई उर्मिला सनावर, देहरादून व हरिद्वार पुलिस को फिर छकाया
Pages: [1]
View full version: Ankit Bhandari Case: उर्मिला सनावर का नया ऑडियो, दबाव बनाने का दावा; भाजपा के बड़े नेता का नाम

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com