LHC0088 Publish time 2026-1-7 20:26:59

आए हम बराती... जाएंगे तुझे भी अपने साथ लेके; बैंड टीम ने बजाया धुन तो हंस पड़े लोग, क्‍या है मामला

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/Notice-1-1767799144588.jpg

अ‍भ‍ियुक्‍त के घर नोट‍िस चस्‍पा करते पुल‍िस अधिकारी।



ड‍िज‍िटल डेस्‍क, वैशाली। बिहार के उपमुख्‍यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी की पुलिस अपराध‍ियों और आरोपितों पर तेजी से एक्‍शन ले रही है।

गिरफ्तारी से लेकर एनकाउंटर तक की कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को वैशाली जिले में हत्‍याकांड के फरार आरोपितों के घर नोटिस चस्‍पा करने पुलिस पहुंची।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/07/template/image/Notice-2-1767799178180.jpg
हत्‍याकांड के आरोपितों के घर इश्‍तेहार चस्‍पाया

वैसे तो पुलिस टीम अक्‍सर मुनादी करते हुए पहुंचती ही है, लेकिन वैशाली के नारायणपुर दुमदुमा में पुलिस के साथ पहुंची बैंड टीम ने जिस गाने की धुन बजाई, वह लोगों के चेहरे पर मुस्‍कुराहट फैला गया।

अक्‍सर शादियों में बरात‍ियों के पहुंचने पर फिल्‍म फूल और कांटे का चर्चित गाना, आए हम बराती, बरात लेके, जाएंगे तुझे भी अपने साथ लेके का धुन बजता है। इस बार हत्‍याकांड के अभ‍ियुक्‍तों के लिए यह धुन बज रहा था।   

दरअसल 20 नवंबर को वैशाली थाना क्षेत्र में आभूषण व्‍यवसायी हिमांशु कुमार की हत्‍या कर दी गई थी। उस मामले में एफआइआर (831/25) दर्ज की गई थी।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/07/template/image/Notice-3-1767799193451.jpg
आभूषण कारोबारी की हत्‍या का है मामला

इसी थाना क्षेत्र के नारायणपुर दुमदुमा निवासी अकांशु कुमार, राहुल कुमार और गोलू कुमार को आरोपित किया गया था। घटना के बाद से तीनों फरार चल रहे थे।

उसी मामले में पुलिस तीनों के घर इश्‍तेहार चस्‍पा करने पहुंची थी। एसआइ दीपक कुमार के नेतृत्‍व में पहुंची पुलिस टीम के साथ बैंड बाजा टीम भी थी।

बैंड की धुन के साथ पुलिस टीम गांव में दाखिल हुई। देखने के लिए मह‍िला-पुरुष एवं बच्‍चों की भीड़ जुट गई। इसके बाद बैंड की टीम ने कई गानों के धुन बजाए, लेकिन जब फूल और कांटे का धुन बजा तो लोग हंस पड़े।

इसके बाद पुलिस वैन से अभ‍ियुक्‍तों के बारे में सूचना दी जाने लगी। बताया गया कि यदि दो द‍िनों के अंदर आत्‍मसमर्पण नहीं करते हैं तो उनके घरों की कुर्की-जब्‍ती की जाएगी। आमजन से अनुरोध किया गया कि अभ‍ियुक्‍तों को इस आशय की सूचना भेजवाएं।
Pages: [1]
View full version: आए हम बराती... जाएंगे तुझे भी अपने साथ लेके; बैंड टीम ने बजाया धुन तो हंस पड़े लोग, क्‍या है मामला

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com