वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा 13 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, विश्व कप विजेता कप्तान के कीर्तिमान को किया ध्वस्त
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/youngest-u19-captain-1767798728765.jpgवैभव ने लगाया शतक।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अब तक बल्ले से धमाल मचाते आ रहे वैभव सूर्यवंशी कप्तानी में भी हिट रहे। उनके नेतृत्व में भारतीय अंडर-19 टीम ने साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इसके साथ ही वैभव ने 13 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़कर इतिहास रच दिया है। वह अंडर 19 वनडे की द्विपक्षीय सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने उन्मुक्त चंद के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
साल 2012 में भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम को 5 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। जब चंद ने यह कारनामा किया था तब उनकी आयु 17 साल थी। अब वैभव ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सीरीज के पहले वनडे में भी वैभव ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह अंडर-19 टीम की कप्तानी करने वाले दुनिया के सबसे युवा कप्तान बने थे। दूसरी ओर उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2012 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा था।
वैभव की कप्तानी में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और सीरीज जीतकर ही दम लिया। भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले वनडे को DLS मैथड से 25 रन से जीता था। इसके बाद दूसरे मुकाबले को भारतीय युवा टीम ने DLS मैथड से 8 विकेट से अपने नाम किया। आज, 7 जनवरी को खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे को भारतीय टीम ने 233 रन से जीता।
वनडे सीरीज का रिजल्ट
[*]पहला वनडे: भारत 25 रन से जीता।
[*]दूसरा वनडे: भारत 8 विकेट से जीता।
[*]तीसरा वनडे: भारत 233 रन से जीता।
यह भी पढ़ें- IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी कप्तानी में भी सुपरहिट, भारत ने साउथ अफ्रीका का घर में 3-0 से किया क्लीन स्वीप
यह भी पढ़ें- IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी टॉस के दौरान हुए भावुक! मुंह छुपाते नजर आए, जान लीजिए कारण
Pages:
[1]