Chikheang Publish time 2026-1-7 20:26:39

कटिहार : थाने में भी सुरक्षित नहीं है लाइसेंसी पिस्टल, हो गई गायब

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/Katihar-Even-the-police-station-is-not-safe-for-pistols-1767797887407.jpg



संवाद सहयोगी, जागरण, कटिहार। सहायक थाने से अनुज्ञप्तिधारी चद्रशेखर सिंह का पिस्टल चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया है। और मामला दर्ज कर पिस्टल की बरामदगी को लेकर निर्देश दिया है। बतातें चले कि एक नवबंवर 205 को विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान अनुज्ञप्तिधारी चद्रशेखर सिंह घर लोहियानगर द्धारा अपना शस्त्र बिना मैगजीन पिस्टल को सहायक थाने में जाकर पुअनि धर्मपाल कुमार के पास जमा किया गया था। वही 31 दिसंबर 2025 को थानाध्यक्ष द्धारा जमा किए गए शस्त्रों की वापसी के क्रम में जब अनुज्ञप्तिधारी द्धारा अपना शस्त्र मांगा गया तो उक्त पिस्टल के गुम हो जाने का मामला प्रकाश में आया।
पिस्टल गायब पर जांच कमिटि का गठन

इधर पिस्टल के गुम हो जाने को लेकर थाने में कांड दर्ज किया गया। जबकि पुलिस की माने तो नवंबर माह में हथियार की वापसी के दौरान किसी अन्य अनुज्ञप्तिधारी के बैंग में चले जाने की बात कह रहे है। हालांकि इस दलील ने कई नए सवाल खड़े कर दिए है। क्योंकि शस्त्रों की सुरक्षा और संधारण की जिम्मेदारी थाना के मालखाना की होती है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। और यह देखना अहम होगा कि गुम पिस्टल कब और कैसे बरामद होती है। तथा लापरवाही के जिम्मेदार पर क्या कार्रवाई होती है। एसपी ने पूरे मामले की प्रकरण को लेकर जांच कमिटि का गठन किया है। इसकी जिम्मेदारी सदर एसडीपीओ अभिजित कुमार सिंह को सौपी गई है।
लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई : एसपी

एसपी ने कहा के लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी। लेकिन यहां इस घटना की चर्चा तो काफी हो रही है। लोग कह रहे हैं किे जब थाने में ही पिस्टल सुरक्षित नही है तो घरों में क्या होगा। थाने में भी चोरी होती है। लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस को है और पुलिस भी लापरवाही बरत रही है। अब ऐसे मामले आ रहे हैं, जिससे लोगों को पुलिस से भी भरोसा उठता जा रहा है। हालांकि एसपी ने कहा कि जनता का भरोसा हम टूटने नहीं देंगे। पुलिस कार्रवाई करेगी।


पिस्टल थाने से गुम हो जाने को ले कांड दर्ज किया है। शस्त्र की बरामदगी को ले निर्देश दिया है। एसडीपीओ वन के नेतृत्व में जांच कमिटि का गठन किया है। साथ ही प्राथमिकी में नामित थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा है। और 24 घंटे के अंदर जवाब की मांग किया है। निश्चित रूप से लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी।






-

शिखर चौधरी, एसपी कटिहार ।
Pages: [1]
View full version: कटिहार : थाने में भी सुरक्षित नहीं है लाइसेंसी पिस्टल, हो गई गायब

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com