LHC0088 Publish time 2026-1-7 19:57:15

बरेली कॉलेज अपडेट: कल से शुरू होंगी प्रयोगात्मक और मिड-टर्म परीक्षाएं, जानें अपने विभाग का शेड्यूल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/bareilly-college-1767797021535.jpg

बरेली कालेज



जागरण संवाददाता, बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से इन दिनों स्नातक की परीक्षाएं कराई जा रही हैं। इसी क्रम में बरेली कालेज के रक्षा अध्ययन, भौतिकी, अर्थशास्त्र, ललित कला, गृह विज्ञान की ओर से मिड टर्म व प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी गई है। विभाग प्रभारी की ओर से विद्यार्थियों को परीक्षा से आधा घंटा पूर्व प्रवेश पत्र और पहचान पत्र समेत पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

कालेज के रक्षा अध्ययन विभाग प्रभारी प्रो. एमपी सिंह के अनुसार, बीए-बीएससी पांचवें सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 10 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कराई जाएंगी। वहीं स्नातक तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए परीक्षाओं का समय दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

भौतिकी विभाग प्रभारी प्रो. वीपी सिंह के मुताबिक, बीएससी पांचवें सेमेस्टर के जिन विद्यार्थियों ने भौतिकी विषय में प्रोजेक्ट चयनित किया है। वे सेटेलाइट कम्युनिकेशन और ग्रोथ आफ सेमीकंडक्टर इंडस्ट्रीज इन इंडिया शीर्षकों में से किसी भी एक पर हिंदी या अंग्रेजी में अधिकतम 500 शब्दों का प्रोजेक्ट तैयार कर 17 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक जमा करें।

ललितकला विभाग प्रभारी प्रो. एबीएल लखटकिया के अनुसार, बीए तीसरे सेमेस्टर (मेजर व माइनर विषय) और पांचवें सेमेस्टर के मेजर विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा 15 जनवरी को सुबह 10 बजे से कराई जाएगी। विद्यार्थियों को सत्रीय कार्य लेकर आधा घंटा पहले विभाग में पहुंचना होगा। गृह विज्ञान विभाग में बीए तीसरे सेमेस्टर (मेजर व माइनर) की प्रयोगात्मक परीक्षा नौ जनवरी को सुबह 9:30 बजे, पांचवें सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा सुबह 10:30 बजे से कराई जाएगी।
अर्थशास्त्र विषय की छूटी हुई मिड टर्म परीक्षा कल

बीए पांचवें सेमेस्टर के जिन विद्यार्थियों की अर्थशास्त्र विषय की मिड टर्म परीक्षा दो दिसंबर को छूट गई थी। वे नौ जनवरी को मिड टर्म परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, इनवायरमेंटल इकोनामिक्स, इकोनामिक्स ग्रोथ व डेवलपमेंट की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं, वैकल्पिक प्रश्नपत्र, एलीमेंट्री सांख्यिकी व डेमोग्राफी दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक कराई जाएगी।

शिक्षाशास्त्र विभाग प्रभारी प्रो. दीप्ती जौहरी के अनुसार, बीए तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के शिक्षाशास्त्र विषय की मिड टर्म परीक्षा नौ जनवरी को कराई जाएगी। इसमें बीए पांचवें सेमेस्टर की सुबह 10 बजे से 11 बजे तक और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा दोपहर दो बजे से अपराह्न तीन बजे तक कराई जाएगी।

गणित विभाग प्रभारी प्रो. स्वदेश सिंह के अनुसार, बीएससी तीसरे सेमेस्टर की गणित प्रोजेक्ट फाइल जमा करने की अंतिम तिथि नौ और 10 जनवरी है। छात्र-छात्राएं विभाग में सुबह 11:30 बजे से 2:30 बजे तक जमा कर सकते हैं।



यह भी पढ़ें- क्या है बरेली का नया \“The Box Village\“? जहां कार में बैठकर देखेंगे फिल्म और लेंगे स्पा का आनंद; देखें पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट
Pages: [1]
View full version: बरेली कॉलेज अपडेट: कल से शुरू होंगी प्रयोगात्मक और मिड-टर्म परीक्षाएं, जानें अपने विभाग का शेड्यूल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com