LHC0088 Publish time 2026-1-7 19:57:11

Malaysia Open: पीवी सिंधू और सात्विक-चिराग ने जीत से की शुरुआत, मिक्‍स्‍ड व महिला डबल्‍स में भारतीय शटलर्स ने किया निराश

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/pvsindhumalaysia-1767796991842.jpg

पीवी सिंधू (Pic Credit- Badminton Media)



स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चोटिल होने के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद वापसी कर रही भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू तथा चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी की पुरुष डबल्स जोड़ी ने नए सत्र की जीत से शुरुआत करते हुए बुधवार को मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में अपने-अपने वर्ग में अगले दौर में प्रवेश किया।

पूर्व विश्व चैंपियन 30 वर्षीय सिंधू पिछले साल अक्टूबर में पैर की चोट से उबरने के लिए सभी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर प्रतियोगिताओं से हट गई थी। उन्होंने वापसी पर अच्छा खेल दिखाया तथा 51 मिनट तक चले महिला सिंगल्स के मुकाबले में चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन को 21-14, 22-20 से हराया।

सात्विक और चिराग की जोड़ी ने चीनी ताइपे के यांग पो ह्सुआन और ली झे-हुए को 35 मिनट में 21-13 21-15 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब उनका सामना मलेशिया के जुनैदी आरिफ और राय किंग याप से होगा।

ध्रुव कपिला और तनीशा क्रास्टो की विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज भारतीय मिक्स्ड डबल्स जोड़ी 56 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में प्रेस्ली स्मिथ और जेनी गाई की अमेरिकी जोड़ी से 15-21, 21-18, 15-21 से हारकर बाहर हो गई।

महिला डबल्स में त्रीसा जाली और गायत्री गोपीचंद ने इंडोनेशिया की फेब्रिआना द्विपुजी कुसुमा और मेइलिसा ट्रायस पुष्पितासारी के सामने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में उन्हें 66 मिनट के मुकाबले में 9-21 23-21 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।

पांडा बहनें रुतुपर्णा और श्वेतपर्णा भी पर्ली टैन और थिनाह मुरलीधरन की दूसरी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी से एकतरफा मुकाबले में 11-21 9-21 से हार गईं।

यह भी पढ़ें- पीवी सिंधू को परेशान करने वाली महान बैडमिंटन खिलाड़ी ने लिया संन्यास, भारतीय दिग्गज ने दी भावुक विदाई

यह भी पढ़ें- बड़े टूर्नामेंट से पहले शारीरिक और मानसिक मजबूती जरूरी, PV Sindhu ने किया बड़ा खुलासा
Pages: [1]
View full version: Malaysia Open: पीवी सिंधू और सात्विक-चिराग ने जीत से की शुरुआत, मिक्‍स्‍ड व महिला डबल्‍स में भारतीय शटलर्स ने किया निराश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com