Chikheang Publish time 2026-1-7 19:57:05

बर्थडे केक लेने गए युवक की मानसा में सरेआम हत्या, अगले महीने होनी थी शादी; इलाके में दहशत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/murder-(36)-1767797034565.jpg

बर्थडे केक लेने गए युवक की सरेआम हत्या। फाइल फोटो



संवाद सूत्र, बुढलाडा (मानसा)। पुरानी रंजिश के चलते शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में एक नौजवान की दर्दनाक हत्या कर दी गई। घटना बुधवार दोपहर दो बजे के करीब बस स्टैंड क्षेत्र में घटित हुई। नौजवान की हत्या करने के पीछे पुरानी रंजिश बताई गई है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना सिटी व सीआईए स्टाफ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार गांव कुलेहरी वासी जशनप्रीत सिंह उर्फ जस्सी (19) पुत्र मेवा सिंह का बुधवार को जन्मतिथि होने के चलते वे बुढलाडा से केक लेकर अपने दोस्तों के साथ गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था कि अचानक वहां गाड़ी में पहुंचे युवकों की ओर से उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया।

जिसे गंभीर रूप में जख्मी होने के बाद उसके साथ मौजूद दोस्त इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले गए। जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित करार दे दिया गया।। हमलावरों की संख्या पांच से छह बताई गई है।
जश्नप्रीत की हो चुकी थी सगाई

घटनास्थल पर मौजूद जश्नप्रीत सिंह के दोस्त हरविंदर सिंह ने बताया कि हमला करीब छह महीने पुरानी रंजिश को लेकर किया गया। जिसमें दोनों पक्ष में समझौता भी हो चुका था। हरविंदर के अनुसार जब वे जश्नप्रीत को अस्पताल लेकर गए तब उसकी सास चल रही थी।

ऑनलाइन टैटू बनाने का काम करने वाला परिवार का छोटा बेटा था। गांव कुलेहरी के मजदूर परिवार से संबंधित जश्नप्रीत सिंह की कुछ समय पहले सगाई भी हो चुकी है।

मृतक जश्नप्रीत सिंह के पिता मेवा सिंह ने बताया कि बेटे का जन्मतिथि होने के चलते केक लेने के लिए शहर पहुंचा था और उसके बेटे की कत्ल की सूचना फोन पर दी गई। पिता ने पुलिस प्रशासन से अपने बेटे के कातिलों को जल्द गिरफ्तार करके सजा देने की मांग की है ताकि उसके बेटे को इंसाफ मिल सके।

थाना सिटी इंचार्ज कंवलजीत सिंह और सीआईए स्टाफ इंचार्ज मानसा बलकौर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Pages: [1]
View full version: बर्थडे केक लेने गए युवक की मानसा में सरेआम हत्या, अगले महीने होनी थी शादी; इलाके में दहशत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com