Chikheang Publish time 2026-1-7 19:26:57

नकली डीजल टैंक में छुपा था नशे का जाल : इंदौर में डोडा चूरा तस्करी का बड़ा खुलासा, पंजाब का ट्रक चालक गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/ind-police-drug-smuggler-arrested-2154-1767795182299.jpg

बरामद डोडा चूरा के साथ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।



डिजिटल डेस्क, इंदौर। इंदौर में तेजाजी नगर पुलिस ने डोडा चूरा तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पंजाब के ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है जो नकली डीजल टैंक, टूल बॉक्स और केबिन में डोडा चूरे के पैकेट भरकर पंजाब ले जाता था। आरोपित ने आगर मालवा जिले के तस्करों के नाम भी कबूले हैं। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।
चेकिंग के दौरान पकड़ा

डीसीपी जोन-1 कृष्ण लालचंदानी के अनुसार यह कार्रवाई ऑपरेशन ‘क्ला’ के तहत की गई। पुलिस टीम बायपास पर नियमित चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान पंजाब नंबर के ट्रक (PB 13 AR 6587) को रोका गया। तलाशी के दौरान चालक के केबिन में बने गुप्त चैंबर से संदिग्ध पैकेट बरामद हुए।

सख्ती से पूछताछ करने पर चालक बुट्टा सिंह ने डोडा चूरा तस्करी की बात कबूल कर ली। आगे की तलाशी में पुलिस को ट्रक के डीजल टैंक के पास लगे एक नकली टैंक और अतिरिक्त टूल बॉक्स से भी डोडा चूरा के पैकेट मिले।

यह भी पढ़ें- जयपुर-बेंगलुरु फ्लाइट में बच्चे की अचानक बिगड़ी तबीयत, इंदौर में आपात लैंडिंग के बावजूद नहीं बच सकी जान
इस तरह करता था तस्करी

तेजाजी नगर थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम के मुताबिक आरोपी बुट्टा सिंह, निवासी रुरका खुर्द, फिल्लौर (जालंधर, पंजाब) ने बताया कि वह पहले आगर मालवा जिले के तस्करों से डोडा चूरा खरीदता था। इसके बाद ट्रक में बनाए गए विशेष चैंबर, टूल बॉक्स और डीजल टैंक में मादक पदार्थ छुपाकर ट्रांसपोर्ट का माल भरता और पंजाब रवाना हो जाता था, ताकि किसी को शक न हो।

आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उसने तस्करी के ये तरीके फिल्मों से सीखकर अपनाए थे।
Pages: [1]
View full version: नकली डीजल टैंक में छुपा था नशे का जाल : इंदौर में डोडा चूरा तस्करी का बड़ा खुलासा, पंजाब का ट्रक चालक गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com