LHC0088 Publish time 2026-1-7 19:26:56

डोनल्ड ट्रंप के निशाने पर रूस? अमेरिकी सेना ने कब्जे में लिया तेल टैंकर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/America-next-target-Russia-1767793792015.jpg

रूस के तेल टैंकर को जब्त करेगा अमेरिका? (फोटो-रॉयटर्स)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त राज्य अमेरिका ने उत्तरी सागर में रूसी ध्वज वाले तेल टैंकर, मेरिनेरा पर कब्जा कर लिया है। अमेरिकी नौसेना इस जहाज पर दो सप्ताह से अधिक समय से नजर बनाए हुई थी। ये बात तब सामने आई जब मॉस्को ने जहाज की सुरक्षा के लिए नौसेना बलों को तैनात करने का प्रयास किया। लेकिन इसके बावजूद अमेरिका ने तेल टैंकर अपने कब्जे में ले लिया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जब अमेरिकी तटरक्षक बल ने मेरिनेरा पर कब्जा किया, तब उस जहाज के आसपास कोई अन्य रूसी जहाज मौजूद नहीं था। इससे अमेरिकी और रूसी सेनाओं के बीच टकराव होने से टल गया।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/07/template/image/America-next-target-Russia-(1)-1767794964182.jpg
अमेरिका ने कब्जे में लिया रूसी टैंकर?

रूस की स्टेट ब्रॉडकास्टर एजेंसी RT ने रूसी टैंकर की ओर एक हेलीकॉप्टर के आने की फोटो शेयर की हैं। रॉयटर्स ने दो अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि अमेरिकी सेनाएं जहाज पर चढ़ने का प्रयास कर रही थीं।

रूस के इस तेल टैंकर का नाम बेला 1 है। साल 2024 में अमेरिका ने इस टैंकर पर प्रतिबंध लगा दिया था। बाद में इस तेल टैंकर का नाम बदलकर मेरिनेरा कर दिया गया। रूस का ये टैंकर ईरान से वेनेजुएला जा रहा था।
रूसी टैंकर ने बदल लिया नाम और रास्ता

रूस के इस तेल टैंकर का नाम बेला 1 है। साल 2024 में अमेरिका ने इस टैंकर पर प्रतिबंध लगा दिया था। बाद में इस तेल टैंकर का नाम बदलकर मेरिनेरा कर दिया गया। रूस का ये टैंकर ईरान से वेनेजुएला जा रहा था।
मूल रूप से बेला 1 नाम के इस टैंकर पर 2024 में अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया था। बाद में इसका नाम बदलकर मरीनरा कर दिया गया। यह ईरान से वेनेजुएला जा रहा था।

खबरों के मुताबिक, वेनेजुएला के समुद्री क्षेत्र के पास अमेरिका ने तेल टैंकरों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हुए हैं। अमेरिका की इस नाकाबंदी से बचने की कोशिश में इस टैंकर ने अपना रास्ता बदला और अटलांटिक महासागर की ओर वापस लौट गया।

ऐसा पहली बार नहीं है जब अमेरिकी सेना ने इस टैंकर को रोकने की कोशिश की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर 2025 में चालक दल ने वेनेजुएला के पास अमेरिकी सेना के जहाज पर चढ़ने के प्रयास को नाकाम कर दिया था।


️ Military forces, presumably American, are attempting to board Russian-flagged civilian tanker \“Marinera\“ RIGHT NOW — RT source

RT has obtained first exclusive visual confirmation of the boarding attempt https://t.co/lWf62lN7hH pic.twitter.com/rn9xfLmNxi— RT (@RT_com) January 7, 2026


यह भी पढ़ें- \“ट्रंप मैं आपसे माफी मांगता हूं...\“, US राष्ट्रपति का दावा; टैरिफ को लेकर मैक्रों ने की थी विनती

यह भी पढ़ें- वेनेजुएला के तेल पर अमेरिकी कब्जे से रूस, कनाडा, सऊदी को लगेगा झटका, अंबानी की रिलायंस को क्यों होगा फायदा?
Pages: [1]
View full version: डोनल्ड ट्रंप के निशाने पर रूस? अमेरिकी सेना ने कब्जे में लिया तेल टैंकर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com