टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले फिट हो पाएंगे शाहीन अफरीदी? पाकिस्तानी कप्तान ने दी अहम अपडेट
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/shaheen-1767795295932.jpgशाहीन अफरीदी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने उम्मीद जताई है कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट से उबरकर अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
अफरीदी पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अहम खिलाड़ी हैं तथा भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले विश्व कप में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। सलमान ने दांबुला में पत्रकारों से कहा कि हमें उम्मीद है कि वह विश्व कप के लिए फिट हो जाएंगे, लेकिन अंतिम फैसला मेडिकल पैनल की सलाह पर (पाकिस्तान क्रिकेट) बोर्ड करेगा।
अफरीदी अभी लाहौर के हाई परफार्मेंस सेंटर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मेडिकल पैनल की देखरेख में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के एक मैच में फील्डिंग करते समय शाहीन के घुटने में चोट लग गई थी।
इसके बाद पीसीबी ने उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए वापस बुला लिया था। सलमान ने यह भी कहा कि पाकिस्तान विश्व कप के लिए संतुलित और मजबूत टीम तैयार करने में कामयाब रहा है और श्रीलंका में होने वाली सीरीज से उनके खिलाड़ियों को परिस्थितियों के अनुकूल होने में मदद मिलेगी। पाकिस्तान विश्व कप के अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026 के लिए पाकिस्तान ने अंतरिम टीम सौंपी, 15 फरवरी को भारत से होगी टक्कर
यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी पाकिस्तान की टेंशन, शाहीन शाह अफरीदी को लगी खतरनाक चोट
Pages:
[1]